पटना:राजधानी पटना से सटे पालीगंज थाना क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव में एक सनकी जीजा ने साली पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए (Jija stabs sister in law in Patna) कर दिए. खून से लथपथ साली को परिजनों ने पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. डॉक्टरों की माने तो उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: अवैध वसूली का वीडियो बना रहा था युवक, पटना निगम कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
जीजा ने साली पर किया जानलेवा हमला: वहीं, अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि साली की गलती महज इतनी ही थी कि पिछले करीब एक पखवाड़े से वह जीजा की बात अपनी बहन से नहीं करवा रही थी. जीजा मोबाइल से कॉल कर के थक चुका था. साली के इसी रवैये के चलते जीजा ने इस वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों के मुताबिक नौबतपुर थाने के कर्जा गांव निवासी जीजा सोनू कुमार की पत्नी लक्ष्मी को बीस दिन पहले प्रसव को लेकर एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन हुआ था. इसकी सूचना ससुराल वालों ने सोनू को दे दी थी.
साली ने जीजा का नंबर कर दिया था ब्लॉक: लक्ष्मी जब स्वस्थ हो गई और क्लीनिक संचालक ने डिस्चार्ज पेपर के साथ क्लीनिक का बिल लक्ष्मी को थमा दिया. भारी भरकम रकम देख लक्ष्मी की बहन 22 वर्षीय उमा ने अपने जीजा सोनू से क्लीनिक का बिल भरने के लिए पैसे भेजने को कहा. सोनू ने साली उमा की बातों पर ध्यान नहीं दिया और पैसे देने से साफ तौर पर मना कर दिया. जीजा के इस गैर जिम्मेदाराना रवैए से नाराज साली ने जीजा के नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया.