पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. लेकिन लोग इस कानून को मानने से इनकार कर रहे हैं. पटना कोतवाली थाना की पुलिस ने दुबई से पटना पहुंचे एक युवक को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. होटल में रुके लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर के जरिए की जा रही थी. इसी कड़ी में पटना स्टेशन पर मौजूद होटल फोर्ड के कमरा संख्या 02 में दुबई से आए एक युवक के लगेज में दो बोतल यूएस निर्मित शराब मिली.
यह भी पढ़ें- बिहार और नेपाल बॉर्डर पर बिछा है ड्रग तस्करों का जाल, मासूम बन रहे हैं 'डिलिवरी मैन'
पटना के होटल फोर्ट के कमरा संख्या 02 से पकड़े गए युवक सुजीत कुमार ने बताया कि वह दुबई में रोबोटिक इंजीनियरिंग है. वह दुबई से दिल्ली फ्लाइट के जरिए यूएस निर्मित शराब को लेकर पहुंचा था. दिल्ली से पटना राजधानी ट्रेन के जरिए पहुंचा. यह विदेशी शराब वह बोकारो अपने पिता के लिए ले जा रहा था. वह उन्हें ब्रांडेड शराब गिफ्ट करनेवाला था. सुजीत बताते हैं कि उसे होटल प्रबंधन ने शराबबंदी को लेकर किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी. होटल में चेकिंग के दौरान एक पेपर पर उससे साइन करवाया गया और उसके आधार कार्ड को लेकर उसे आसानी से होटल प्रबंधन ने कमरा मुहैया करवा दिया. अगर उसे यह जानकारी होती कि बिहार में शराब लाना भी मना है तो वह यह गलती कभी नहीं करता.
दूसरी ओर होटल प्रबंधन का कहना है कि जब दुबई से आए सुजीत ने होटल में चेकिंग की तो उन्हें यह बता दिया गया था कि बोतल में शराब का सेवन करना बिल्कुल मना है. हालांकि सुजीत के लगेज में क्या कुछ है इसकी जानकारी होटल प्रबंधन लेना भूल गयी. फिलहाल मौके पर मौजूद कोतवाली थाने की पुलिस ने दुबई से आए युवक को दो बोतल यूएस निर्मित विदेशी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. होटल के कमरे को सील करने की कवायद शुरू कर दी गई है.