पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना जीआरपी की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान में 8 करोड़ 40 लाख रुपये का सोना और 2 लाख 30 हजार रुपए नगद जब्त किया गया. जीआरपी ने शालीमार एक्सप्रेस से उतर रहे एक शख्स से 18 किलो 390 ग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया.
भारी मात्रा में सोना बरामद
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना जीआरपी लगातार अभियान चला रही है और उसी दौरान पटना जंक्शन के गेट नंबर 4 के पास से गुजर रहे एक शख्स की चेकिंग के दौरान जीआरपी ने भारी मात्रा में सोने की खेप जब्त की है. शालीमार एक्सप्रेस कोलकाता से पटना उतरे मिथिलेश कुमार को पटना जंक्शन के गेट नंबर 4 के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, उसके बैग से कुल 18 किलो 390 ग्राम सोने की बरामदगी के साथ-साथ दो लाख 30 हजार रुपए कैश भी बरामद किया गया.