बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: महिला विकास मंच ने शुरू किया अन्नपूर्णा कार्यक्रम, जरूरतमंद लोगों की कर रहा है मदद - Corona virus

महिला विकास मंच किसी सरकारी पैसे का इस्तेमाल नहीं करता है. सदस्य वीणा मानवी ने बताया कि सारी महिलाएं अपने जेब से पैसा लगाकर और कुछ लोगों की मदद से अपने काम में लगी हैं. मंच घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिलाओं की भी मदद कर रहा है.

Annapurna programme
Annapurna programme

By

Published : Apr 28, 2020, 7:29 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के संकट के बीच देशभर में लॉकडाउन का दूसरा पार्ट चल रहा है. इस दौरान राजधानी में महिला विकास मंच की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए अन्‍नपूर्णा कार्यक्रम की शुरुआत की गई. महिला विकास मंच ने लॉकडाउन के पहले चरण से अब तक करीब 800 लोगों तक भोजन कराया और कई मध्‍यमवर्गी जरूरतमंद परिवारों को राशन भी दिया गया.

देश के दूसरे हिस्सों में भी काम कर रहा है महिला विकास मंच
इसको लेकर महिला विकास मंच की वीणा मानवी ने बताया कि मंच न सिर्फ बिहार बल्कि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष निशी जायसवाल, जमशेदपुर में निषाद खातून, दिल्ली में पूनम, मोतिहारी में फहीमा खातून, बक्सर में रंजना गुप्ता, किशनगंज में डॉक्टर तारा श्वेता, वैशाली में पंकज सिंह, रोहतास से सीमा सिंह, यूपी में बृजेश सिंह, बंगाल में कृष्णा जायसवाल और मनीषा जैसी तमाम सदस्य जरूरतमंदों की मदद में लगी हैं. इस दौरान स्लम के लोगों में भोजन की व्यवस्था के साथ–साथ बहुत ही नियंत्रित तरीके से राशन बांटा जा रहा है.

घरेलू हिंसा से महिलाओं की भी कर रहा मदद
वीणा मानवी ने बताया कि इन सबके बीच मंच घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिलाओं की भी मदद कर रहा है. प्रदेश अध्यक्ष उषा सिन्हा बरबीघा और शेखपुरा का बीड़ा संभाल रहीं हैं तो पटना में अरुणिमा सारे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही है. शास्त्री नगर थाना और महिला थाना अंतर्गत पटना की जिम्मेदारी इंदू जायसवाल के पास है. महिला विकास मंच किसी सरकारी पैसे का इस्तेमाल नहीं करती हैं. उन्‍होंन बताया कि सारी महिलाएं अपने जेब से पैसा लगाकर और कुछ लोगों की मदद से अपने काम में लगी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details