बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी यादव भी बनें ऐतिहासिक पल का गवाह: डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी - Bihar politics

बिहार विधानसभा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसमें शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंच चुके हैं. डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने कहा कि शताब्दी वर्ष पर ऐतिहासिक कार्यक्रम हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी इसका गवाह बनना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

By

Published : Oct 20, 2021, 10:45 PM IST

पटना: बिहार विधान सभा भवन के 100 साल पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी (Maheshwar Hazari) का कहना है कि हम लोगों के लिए यह गौरव का पल है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 3 दिन का समय बिहार के लिए दिया है.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा, कहा- यादगार होगा समारोह

महेश्वर हजारी ने खास बातचीत में कहा कि बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष पर ऐतिहासिक कार्यक्रम हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को भी इसका गवाह बनना चाहिए. यह किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है. इसलिए पक्ष-विपक्ष की बात नहीं होनी चाहिए.

डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बिहार के प्रति विशेष लगाव है. इसलिए वे तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं. बिहार विधानसभा भवन के 100 साल होने पर शताब्दी समारोह हो रहा है. 100 साल के इतिहास में कई महत्वपूर्ण विधेयक बिहार विधानसभा से पास हुए हैं. जनता की समस्याओं का निदान इसी विधानसभा से निकला है. एक से एक ज्ञानी जनप्रतिनिधि इस विधानसभा में आए हैं.

देखें रिपोर्ट

राष्ट्रपति ने 100 वर्ष के इस कार्यक्रम को लेकर जो समय दिया है यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नहीं आने को लेकर डिप्टी स्पीकर महेश्वरी ने कहा कि यह किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है. 100 साल पूरा होने पर कार्यक्रम हो रहा है. इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह सभी को बनना चाहिए.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में हाई टी का हुआ आयोजन, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और न्यायाधीश हुए शामिल

महेश्वर हजारी ने कहा कि बिहार विधानसभा से महिला सशक्तिकरण का ऐतिहासिक कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में किया गया है. पंचायती राज व्यवस्था में 50 प्रतिशत आरक्षण बिहार विधानसभा से ही कानून बनाकर लागू किया गया. इसी तरह कई बड़े फैसले लिए गए हैं. महेश्वर हजारी ने कहा शताब्दी वर्ष समारोह यादगार बनेगा.

बिहार विधान सभा में इससे पहले कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं लेकिन शताब्दी वर्ष पर सबसे अलग तरीके का कार्यक्रम हो रहा है. इतना भव्य कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुआ. इसीलिए विधानसभा अध्यक्ष से लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष तक कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गुरुवार को शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति, दुल्हन की तरह सजा विधानसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details