पटना: राजधानी पटना के महावीर मन्दिर न्यास(Mahavir Mandir Trust) को अयोध्या (Ayodhya) में गरीब तबके के लोगों के लिए महावीर कैंसर संस्थान (Mahaveer Cancer Institute) या अन्य कोई जनोपयोगी अस्पताल (Public Utility Hospital) खोलने का प्रस्ताव मिला है. यह प्रस्ताव अयोध्या नगर निगम (Ayodhya Municipal Corporation) से आया है. नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह (Municipal Commissioner Vishal Singh) ने इस संबंध में महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) से संपर्क किया है. नगर आयुक्त और नगर निगम के अन्य अधिकारियों ने इस प्रस्ताव के साथ दूरभाष पर आचार्य किशोर कुणाल से शुक्रवार को बात की.
ये भी पढ़ें-हनुमानगढ़ी अयोध्या ने पटना महावीर मंदिर पर किया दावा
अस्पताल को लेकर अयोध्या नगर निगम ने रामनगरी में रियायती दरों पर उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा है. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अयोध्या नगर निगम आयुक्त ने महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर कैंसर संस्थान और अन्य अस्पतालों में गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों के समुचित इलाज से प्रभावित होकर यह प्रस्ताव दिया है. 'निगम आयुक्त विशाल सिंह ने बातचीत में कहा कि अयोध्या में कई बड़े अस्पताल खुल रहे हैं और निकट भविष्य में खुलेंगे, किन्तु गरीब और लाचार मरीजों की सेवा भावना वाले अस्पताल की कमी है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए महावीर मन्दिर न्यास को प्रस्ताव किया गया है.': आचार्य किशोर कुणाल
आचार्य किशोर कुणाल इस संबंध में अयोध्या नगर निगम और अन्य संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा के लिए शनिवार को अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे. पूर्व से महामहिम राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन और रविवार को उनके कार्यक्रम में भी आचार्य किशोर कुणाल आमंत्रित हैं. राम रसोई का करेंगे परीक्षण. आचार्य किशोर कुणाल अपने अयोध्या दौरे में वहां अमावा राम मन्दिर परिसर में महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित राम रसोई का परीक्षण भी करेंगे. अयोध्या रामनगरी में दूर-दराज से रामलला का दर्शन करने आनेवाले भक्तों को राम रसोई में शुद्ध देशी घी में 9 प्रकार के व्यंजन निःशुल्क पड़ोसे जाते हैं.