बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: महावीर मन्दिर न्यास को अयोध्या में मिला जनोपयोगी अस्पताल खोलने का प्रस्ताव - bihar news

महावीर मन्दिर न्यास को अयोध्या में कोई जनोपयोगी अस्पताल खोलने का प्रस्ताव मिला है. यह प्रस्ताव अयोध्या नगर निगम से आया है. आचार्य किशोर कुणाल इस संबंध में अयोध्या नगर निगम और अन्य संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा के लिए शनिवार को अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे. पढ़िए पूरी खबर.

महावीर मन्दिर न्यास को मिला जनोपयोगी अस्पताल खोलने का प्रस्ताव
महावीर मन्दिर न्यास को मिला जनोपयोगी अस्पताल खोलने का प्रस्ताव

By

Published : Aug 28, 2021, 2:47 AM IST

पटना: राजधानी पटना के महावीर मन्दिर न्यास(Mahavir Mandir Trust) को अयोध्या (Ayodhya) में गरीब तबके के लोगों के लिए महावीर कैंसर संस्थान (Mahaveer Cancer Institute) या अन्य कोई जनोपयोगी अस्पताल (Public Utility Hospital) खोलने का प्रस्ताव मिला है. यह प्रस्ताव अयोध्या नगर निगम (Ayodhya Municipal Corporation) से आया है. नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह (Municipal Commissioner Vishal Singh) ने इस संबंध में महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) से संपर्क किया है. नगर आयुक्त और नगर निगम के अन्य अधिकारियों ने इस प्रस्ताव के साथ दूरभाष पर आचार्य किशोर कुणाल से शुक्रवार को बात की.

ये भी पढ़ें-हनुमानगढ़ी अयोध्या ने पटना महावीर मंदिर पर किया दावा

अस्पताल को लेकर अयोध्या नगर निगम ने रामनगरी में रियायती दरों पर उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा है. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अयोध्या नगर निगम आयुक्त ने महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर कैंसर संस्थान और अन्य अस्पतालों में गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों के समुचित इलाज से प्रभावित होकर यह प्रस्ताव दिया है. 'निगम आयुक्त विशाल सिंह ने बातचीत में कहा कि अयोध्या में कई बड़े अस्पताल खुल रहे हैं और निकट भविष्य में खुलेंगे, किन्तु गरीब और लाचार मरीजों की सेवा भावना वाले अस्पताल की कमी है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए महावीर मन्दिर न्यास को प्रस्ताव किया गया है.': आचार्य किशोर कुणाल

आचार्य किशोर कुणाल इस संबंध में अयोध्या नगर निगम और अन्य संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा के लिए शनिवार को अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे. पूर्व से महामहिम राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन और रविवार को उनके कार्यक्रम में भी आचार्य किशोर कुणाल आमंत्रित हैं. राम रसोई का करेंगे परीक्षण. आचार्य किशोर कुणाल अपने अयोध्या दौरे में वहां अमावा राम मन्दिर परिसर में महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित राम रसोई का परीक्षण भी करेंगे. अयोध्या रामनगरी में दूर-दराज से रामलला का दर्शन करने आनेवाले भक्तों को राम रसोई में शुद्ध देशी घी में 9 प्रकार के व्यंजन निःशुल्क पड़ोसे जाते हैं.

ये भी पढ़ें-'बैठे-बैठे पाना चाहते हैं 20 करोड़', हनुमान मंदिर की तरह आप भी बताएं अपनी कमाई- हनुमानगढ़ी के दावे पर बोले आचार्य

ठेठ बिहारी परिवेश में उन्हें पूछ-पूछ कर आत्मीयता के साथ भरपेट खिलाया जाता है. औसतन दो हजार श्रद्धालु राम रसोई में निःशुल्क भोजन करते हैं. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि राम रसोई में देश के कोने-कोने से राम भक्त आते हैं. यहां का शुद्ध देशी घी में बने व्यंजन खाने के बाद हनुमान जी का जयकारा भी लगाते हैं. इससे महावीर मन्दिर की ख्याति देशभर में फैल रही है. अयोध्या में इतने व्यापक रूप में निःशुल्क अन्न क्षेत्र चलाने वाला पटना का महावीर मन्दिर देश का इकलौता धार्मिक संस्थान है.

महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित अस्पताल हैं. महावीर कैंसर संस्थान, महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर हार्ट हास्पीटल, महावीर नेत्रालय, महावीर अग्रसेन अस्पताल, बेगूसराय. बताते चलें कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) आने के बाद संक्रमण (Infection) से बचाव को लेकर बिहार (Bihar) के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश दे दिया गया. हालांकि मंदिरों में बैठकर पूजा-अर्चना करने पर अभी भी पूरी तरह से छूट नहीं है.

ये भी पढ़ें-रामनवमीः हनुमान मंदिर में मायूस हुए भक्त, इस साल भी नहीं हुए प्रभु के दर्शन

मंदिर खुलने के बाद पटना के हनुमान मंदिर में भक्त बजरंगबली का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि आज मंदिर में कम संख्या में लोग दिखे. मंदिर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घेरा बनाया गया है. जिससे भक्त कतारबद्ध होकर दो गज की दूरी का पालन करते हुए बजरंगबली का दर्शन कर सकें. मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी गई.

ये भी पढ़ें-हनुमान मंदिर में बिना श्रद्धालुओं के हो रही है पूजा, भक्त कर रहे हैं ऑनलाइन दर्शन

ये भी पढ़ें-राम मंदिर: पटना में बन रहे रघुपति लड्डू, ऑस्ट्रेलिया से आया बेसन, कश्मीर से केसर और केरल से काजू

ABOUT THE AUTHOR

...view details