पटनाः नई सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र जेडीयूके पदाधिकारियों की टीम बिहार दौरे पर पटना पहुंची है. टीम के साथ वहां के विधान पार्षद कपिल पाटिल भी आये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) और जार्ज फर्नांडिस के साथ स्थापना काल से जुड़े रहे सच्चू सेठी, अतुल देशमुख, मठ्ठू जी खुराना, नील कबीर की टीम बिहार दौरे पर हैं. टीम के सभी सदस्य जेडीयू कार्यालय भी पहुंचे जहां जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. उमेश कुशवाहा ने टीम को प्रदेश संगठन की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही 2024 के लोकसभा और 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव के संदर्भ में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह (MP Rajeev Ranjan Singh) के दिशा निर्देश में चल रही तैयारियों से अवगत कराया.
ये भी पढ़ेंः JDU को मणिपुर में मिला राज्य पार्टी का दर्जा, राष्ट्रीय पार्टी बनने से महज एक कदम दूर
टीम ने हरिमंदिर साहिब में मत्थाःमहाराष्ट्र जेडीयू के आए तमाम पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की और शनिवार को टीम ने तख्त हरिमंदिर साहिब (Takht Harmandir Sahib) में मत्था भी टेका. महाराष्ट्र जेडीयू की टीम बिहार दौरे पर जदयू के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रही है और बिहार में नीतीश सरकार में हो रहे कार्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रही है. इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह (गांधीजी), विधान पार्षद सह प्रदेष उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद ललन सरार्फ और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे.
राष्ट्रीय पार्टी बनने की ओर जेडीयूःजेडीयू की राष्ट्रीय पार्टी बनने का रास्ता साफ होता जा रहा है और पार्टी इसके लिए तमाम प्रयास कर रही है. बता दें कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए चार राज्यों में मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा होना जरूरी है. हाल में ही जेडीयू को मणिपुर में भी राज्य की मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा मिल गया है. बिहार के अलावा अरुणाचल में भी राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिला हुआ है. इस तरह जेडीयू को पूरे देश में 3 राज्यों में मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा अब मिल गया है. जेडीयू की ओर से अब नागालैंड की तैयारी उसी उद्देश्य की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक.. JDU नेता ने कर दी ये हरकत