पटना: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बिहार बीजेपी ने उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना (Bjp attack on Uddhav Thackeray) साधा है. बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) की याद दिलाते हुए शिवसेना नेताओं पर ट्वीट कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सुशांत सिंह राजपूत की आह लगी है, भगवान इन सभी को सजा देंगे.'
ये भी पढ़ें: 'बॉलीवुड के माही' ने जब लगाए थे चौके-छक्के, कहा था- 'शहर छोटे-बड़े नहीं होते, सपने बड़े होने चाहिए'
सुशांत केस में बिहार बीजेपी नेता ने उद्धव ठाकरे को घेरा: बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत (Shivsena leader Sanjay Raut) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'बेबस बेटी दिशा सालियान और बिहारी बेटे सुशांत सिंह राजपूत की नृशंस मौत को अंजाम देकर सरकारी संरक्षण में जिस तरह सबूत मिटाया गया उसकी आह लगनी थी. पिता उद्धव ठाकरे, पुत्र आदित्य ठाकरे और भोंपू संजय राउत को ईश्वर सजा देगा.'
निखिल आनंद ने लिखा- 'भगवान न्याय करेगा' :इसके बाद एक और ट्वीट में निखिल आनंद (BJP Leader Nikhil Anand) ने लिखा, 'सबूत मिटाया, भाग्य कैसे मिटाओगे. सीबीआई भले सबूत न जुटाए और कोर्ट भले न्याय न दें, ईश्वर जरूर न्याय देगा. दावे से कहता हूं कि बाप-बेटे- भोंपू का नार्को टेस्ट हो जाय तो दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का सच सामने आ जाएगा. फिलहाल राजनीतिक मौत की शुभकामनाएं.'
सुशांत केस में नाम आने पर आदित्य ने दी थी सफाई:बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे को लेकर सोशल मीडिया में कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे. इससे पहले बिहार सरकार द्वारा सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश करने पर शिवसेना के नेता संजय राउत नाराज हो गए थे. जिसके बाद आदित्य ठाकरे ने इस मामले में खुद के शामिल होने की सभी रिपोर्ट्स खारिज की थी और कहा था कि, यह किसी की मौत पर राजनीति है. उन्होंने ये भी कहा था कि उनके और उनके परिवार पर कीचड़ उछाला जा रहा है.
क्या है सुशांत सिंह राजपूत केस : सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री एक सस्पेंस थ्रिलर बनकर रह गई. बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत आत्महत्या बताई गई थी. एम्स की जांच में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई. लेकिन घरवाले पुलिस की थ्योरी को मानने को तैयार नहीं है. 29 जुलाई 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में बेटे की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने व पैसे के लेन-देन की एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद जांच शुरू हुई और देखते ही देखते मामला ड्रग्स तक जा पहुंचा.
ये भी पढ़ें: कुछ फिल्मी सितारे और महाराष्ट्र सरकार सुशांत मामले को भटकाना चाह रहे हैं- BJP
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में चार्जशीट दाखिल : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स एंगल से जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और अन्य लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है और अब इस मामले में एनसीबी (NCB) ने रिया, शौविक और अन्य आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. इन लोगों पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस : रिया चक्रवर्ती और शोविक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, इस दिन होगा फैसला!