पटना: कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने सीएए और एनआरसी के विरोध में महागठबंधन के बिहार बंद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में 2 दिन बंद है. लेकिन दोनों दिन महागठबंधन के तमाम दल समर्थन में सड़क पर उतरेंगे.
वामदल और RJD में नहीं बनी सहमति, अब 19 और 21 दिसंबर के बंद का समर्थन करेगा महागठबंधन
कांग्रेस नेता अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि भले ही आरजेडी और वाम दलों के बीच बंद के विषय पर सामंजस्य ना बन सका हो, लेकिन महागठबंधन के सभी दल दोनों दिन बंद का समर्थन करेंगे.
'महागठबंधन के सभी दल दोनों दिन बंद का समर्थन करेंगे'
कांग्रेस नेता अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि आरजेडी की पहल पर ही यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है. हालांकि महागठबंधन की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी का कोई नेता क्यों शामिल नहीं है इस सवाल का कोई जवाब अखिलेश सिंह नहीं दे सके. उन्होंने कहा कि भले ही आरजेडी और वाम दलों के बीच बंद के विषय पर सहमति नहीं बन पाई हो. लेकिन, महागठबंधन के सभी दल दोनों दिन बंद का समर्थन करेंगे.
19 और 21 दिसंबर को बिहार बंद
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों ने बिहार बंद बुलाया है. हालांकि वाम दलों ने 19 दिसंबर को और आरजेडी ने 21 दिसंबर को बिहार बंद की घोषणा की है.