बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुंगेर लोकसभा प्रत्याशी नीलम देवी के नेतृत्व में हुआ महागठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन - bahubali

मुंगेर सीट से प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी सम्मेलम में शामिल हुई. जहां वे लोगों की भीड़ देखकर खासी उत्साहित नजर आईं.

कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी

By

Published : Apr 11, 2019, 2:32 PM IST

पटनाः राज्य में प्रथम चरण के चुनाव के बीच राजनीतिक दलों द्वारा दूसरे चरण की तैयारियां जारी हैं. पटना जिले के कांग्रेस मैदान में महागठबंधन की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की.

महागठबंधन के इस कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी कई दिनों से ही की जा रही थी. मुंगेर सीट से प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी सम्मेलम में शामिल हुई. जहां वे लोगों की भीड़ देखकर खासी उत्साहित नजर आईं. इस दौरान महिलाओं की भी अच्छी-खासी भीड़ वहां मौजूद दिखी.

कार्यकर्ता सम्मेलन

हॉटसीट है मुंगेर लोकसभा सीट
लोकसभा चुनाव में मुंगेर लोकसभा हॉट सीट बन गई है. जहां एक तरफ मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी तो दूसरी तरफ सुबे के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह चुनाव मैदान में हैं. दोनों उम्मीदवार जी जान से अपनी जीत की तैयारियों में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details