बिहार

bihar

ETV Bharat / city

समय पर रिजल्ट देने की मांग काे लेकर मगध विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन - मगध विश्वविद्यालय के छात्रों का पैदल मार्च

मगध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र को सुचारू करने को लेकर मगध विवि के छात्राें ने राजभवन तक पैदल मार्च किया. छात्राें का आराेप था कि तीन साल का काेर्स पूरा करते करते पांच साल का वक्त लग जा रहा है, जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है. Magadha University students march to Raj Bhavan

मगध विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन.
मगध विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन.

By

Published : Sep 23, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 5:59 PM IST

पटना:मगध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र विलंब चल रहा है. विलंब चल रहे शैक्षणिक सत्र को सुचारू बनाने को लेकर कुछ महीने पहले विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने राजभवन के पास प्रदर्शन किया था. शुक्रवार काे एक बार फिर मगध विवि के छात्र पटना की सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे (Magadha University students march to Raj Bhavan). सैकड़ों की संख्या में रहे छात्राें ने इको पार्क गेट नंबर 1 से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला. पुलिस बल छात्रों को राजभवन की तरफ जाने से रोकते हुए नजर आये.

इसे भी पढ़ेंः गजबे है बिहार : 3 साल का कोर्स 6 साल में.. नाराज छात्रों का राजभवन मार्च

प्रदर्शन कर रहे छात्र बमबम कुमार ने बताया कि वह 2016-19 बैच के बीएससी का छात्र है. पार्ट वन और पार्ट थर्ड क्लियर है. पार्ट 2 में प्रमोट किया गया था, लेकिन रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है (Academic session is late in Magadh University). उनकी मांग है कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र सुचारू किया जाए. लंबित रिजल्ट को जल्द जारी किया जाए इसके साथ ही लंबित परीक्षाओं को अविलंब कराने का निर्णय लिया जाए. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में स्थाई वीसी की नियुक्ति की मांग की.

छात्र रणधीर कुमार ने बताया कि तीन साल के कोर्स काे पूरा करने में पांच साल लग गए लेकिन अब तक कोर्स पूरा नहीं हाे सका. लाखो छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है. उनकी मांग है कि रिजल्ट अविलंब जारी किया जाए और लंबित परीक्षाओं को लिया जाए. प्रीति नंदिनी ने बताया कि विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र कई वर्ष विलंब चल रहा है. विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक सत्र के छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है. पिछली बार भी उन लोगों ने प्रदर्शन किया था.

इसे भी पढ़ेंःदेख लीजिए नीतीश बाबू! ये हैं आपके 'थप्पड़बाज' थानेदार, अब छात्रों पर छोड़ा हाथ.. देखें Video

शिक्षा विभाग की ज्वाइंट सेक्रेटरी से उन लोगों की बात कराई गई थी. लेकिन, दाे महीना बीत जाने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला. ऐसे में एक बार फिर से राज भवन का घेराव करने जा रहे हैं. राज्यपाल अस्वस्थ हैं और पटना में नहीं है तो वे सभी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से मिलेंगे. और अपनी मांगों को रखना चाहते हैं कि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी किया जाए और शैक्षणिक सत्र सुचारू किया जाए ताकि विद्यालय के जोलापुट छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा है वह खराब होने से बचे.

Last Updated : Sep 23, 2022, 5:59 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details