पटना:मगध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र विलंब चल रहा है. विलंब चल रहे शैक्षणिक सत्र को सुचारू बनाने को लेकर कुछ महीने पहले विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने राजभवन के पास प्रदर्शन किया था. शुक्रवार काे एक बार फिर मगध विवि के छात्र पटना की सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे (Magadha University students march to Raj Bhavan). सैकड़ों की संख्या में रहे छात्राें ने इको पार्क गेट नंबर 1 से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला. पुलिस बल छात्रों को राजभवन की तरफ जाने से रोकते हुए नजर आये.
इसे भी पढ़ेंः गजबे है बिहार : 3 साल का कोर्स 6 साल में.. नाराज छात्रों का राजभवन मार्च
प्रदर्शन कर रहे छात्र बमबम कुमार ने बताया कि वह 2016-19 बैच के बीएससी का छात्र है. पार्ट वन और पार्ट थर्ड क्लियर है. पार्ट 2 में प्रमोट किया गया था, लेकिन रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है (Academic session is late in Magadh University). उनकी मांग है कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र सुचारू किया जाए. लंबित रिजल्ट को जल्द जारी किया जाए इसके साथ ही लंबित परीक्षाओं को अविलंब कराने का निर्णय लिया जाए. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में स्थाई वीसी की नियुक्ति की मांग की.