बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: PU के मगध महिला कॉलेज को झटका, नैक एक्रीडेशन में मिला 'B' ग्रेड - patna university

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर शशि शर्मा ने बताया कि अभी कॉलेज प्रशासन को नैक एक्रीडेशन का सर्टिफिकेट नहीं मिला है.

magadh mahila college patna

By

Published : Apr 18, 2019, 11:43 AM IST

पटना: पटना यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित मगध महिला कॉलेज को झटका लगा है. कॉलेज को नैक एक्रीडेशन में बी ग्रेड मिला है. कॉलेज ने वर्ष 2013 में 3.02 स्कोर कर ए ग्रेड प्राप्त किया, जबकी 2004 में बी प्लस ग्रेड प्राप्त किया था. वहीं, बी ग्रेड मिलने के कारण विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और केंद्रीय अनुदान में कटौती किया जायेगा.

कॉलेज प्रशासन ने आपत्ति दर्ज कराई

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर शशि शर्मा ने बताया कि अभी कॉलेज प्रशासन को नैक एक्रीडेशन का सर्टिफिकेट नहीं मिला है. लेकिन मूल्यांकन में कई क्षेत्रों में कम अंक को लेकर कॉलेज प्रशासन ने आपत्ति दर्ज कराई है. नैक में मगध महिला कॉलेज का एक्रिडेशन स्टेटस रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

मगध महिला कॉलेज

7 कैटेगरी पर किया गया मूल्यांकन

नैक पीयर टीम ने 18 और 19 मार्च को निरीक्षण किया था. जिसमें कॉलेज को नए एक्टिवेशन में 7 कैटेगरी पर मूल्यांकन किया गया. इसमें सबसे कम 1.18 अंक स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन में, कैरीकूलम एस्पेक्ट्स में 1. 95, टीचर लर्निंग एंड इवैल्यूएशन में 2.87, रिसर्च इनोवेशन एंड एक्सटेंशन में 2.12, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसोर्सेज में 2.4, गवर्नेंस लीडरशिप एंड मैनेजमेंट में 2.04 तथा इस्टीट्यूशनल वैल्यूज एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज में 2.64 अंक मिले हैं. वहीं एलुमनाई की सहभागिता में बेहतर अंक मिले हैं, जबकि छात्राओं के सहयोग उनके विकास और विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी संतोषजनक नहीं है.

किया जा सकता है रि-कंसीडरेशन का अपील

एक्रीडिटेशन प्रक्रिया के विशेषज्ञ की मानें तो ग्रेड से असंतुष्ट होने पर कॉलेज प्रशासन एक माह के अंदर ₹1 लाख जमा कर रि-कंसीडरेशन का अपील कर सकता है. जिस पर कार्यकारी समिति के द्वारा सुनवाई किया जायेगा और अंतिम फैसला समिति का ही मान्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details