बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लालू व सोनिया गांधी के बीच वार्ता पर बोले मदन मोहन झा, 'किसी मुद्दे पर हुई बातचीत, ये महत्वपूर्ण है' - Bihar politics

देशभर में कांग्रेस (Congress) का सदस्यता अभियान 1 नवंबर से शुरू हुआ है. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस मदन मोहन झा ने सदाकत आश्रम में सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. पढ़ें पूरी खबर...

उप चुनाव से उत्साहित कांग्रेस ने 25 लाख सदस्यता का रखा लक्ष्य
उप चुनाव से उत्साहित कांग्रेस ने 25 लाख सदस्यता का रखा लक्ष्य

By

Published : Nov 1, 2021, 5:29 PM IST

पटना: कांग्रेस (Congress) ने 1 नवंबर से देश भर में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. कांग्रेस का यह अभियान आज से 31 मार्च तक चलेगा. इसी कड़ी में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सदाकत आश्रम में सदस्यता (Bihar Congress Membership) अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर उन्होने कहा कि पार्टी ने राज्य में 25 लाख नये लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इस मौके पर पार्टी कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष कौकब कादरी, विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद मिश्रा सहित कई नेता इस मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

इसे भी पढ़ें : गांधी मैदान धमाका केस: 4 आरोपियों को फांसी, 2 को आजीवन कारावास, 2 को 10-10 साल, 1 को 7 साल की जेल

इस मौके पर मदन मोहन झा ने बिहार उपचुनाव को लेकर लालू प्रसाद और सोनिया गांधी में बातचीत हुई या नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी पार्टी विशेष के नेता से बात करना मुद्दा नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि किस मुद्दे पर बात हुई ये जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी की कोशिश है कि बड़ी संख्या में नौजवानों को और महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाए. पार्टी का दावा है कि इस सदस्यता अभियान से कांग्रेस एक बड़ी ताकत के रूप में उभरकर सामने आएगी. राज्य के सभी जिलों, प्रखंड स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को सक्रिय करेंगे. इससे पहले 16 लाख लोगों ने बिहार में कांग्रेस की सदस्यता ली थी.

देखें वीडियो

दरअसल, उपचुनाव से उत्साहित कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. इस बार 25 लाख लोगों को सदस्यता अभियान के तहत जोड़ने का निर्णय लिया गया है. आज से औपचारिक तौर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की की. कन्हैया कुमार की इंट्री के बाद कांग्रेस नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. पहले तो उपचुनाव में अकेले लड़ने का पार्टी ने निर्णय लिया और अब सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को धार देने की तैयारी की जा रही है.

ये् भी पढ़ें : 'लालू के आने से लोगों को याद आया जंगलराज, उपचुनाव में NDA की होगी जीत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details