नई दिल्ली/पटना:बिहार में महागठबंधन से सीएम कैंडिडेट को लेकर खींचतान जारी है. इसपर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में अभी समय है. समय आने पर महागठबंधन के सभी दल बैठकर मुख्यमंत्री उम्मीदवार का निर्णय करेंगे.
सोनिया गांधी से की मुलाकात
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास 12 जनपथ पर मुलाकात की है. जहां उन्होंने बिहार में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी. साथ ही आने वाले दिनों में बिहार में कांग्रेस के कार्यक्रमों के बारे में भी बताया है.
मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी को मजबूज बनाने को लेकर चर्चा
मदन मोहन झा ने बताया कि उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस सह प्रभारी विरेंद्र राठौर, कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिहार में कांग्रेस को और ज्यादा मजबूत एंव धारदार बनाने को लेकर चर्चा की.
लोकसभा चुनाव के बाद दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि शक्ति सिंह गोहिल ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन बुधवार को उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया, जिसके हाद वह बिहार कांग्रेस प्रभारी बने रहेंगे.
वहीं, शक्ति सिंह गोहिल के बिहार कांग्रेस प्रभारी बने रहने पर मदन मोहन झा ने कहा कि उन्होंने इस पद पर रह कर हर गांव का दौरा किया है. गोहिल सभी कार्यकर्ताओं को नाम से पहचानते हैं, इसलिए यह एक सही फैसला है. उन्होंने कहा कि अगर कोई नया प्रभारी बनता तो उसको सबकुछ समझने में समय लगता.