पटना:राजधानी पटना में दो मूर्तिकार भाइयों की जोड़ी इस बार कुछ अलग हटकेमां दुर्गा की मूर्तियां तैयार की हैं. जितेंद्र कुमार और चंदन कुमार दोनों भाइयों ने पांच तरह के माता रानी की मूर्ति तैयार की हैं. इनकी खासियत यह है कि इनमें मिट्टी का इस्तेमाल नहीं किया गया है. मूर्ति गेहूं और मकई के चिप्स यानी कि कॉर्न फ्लेक्स से बनी हैं, तो कोई मूर्ति विभिन्न प्रकार के पापड़ और तिलौरी से तैयार की गई है. एक मूर्ति बाजरा के दानों से तैयार की गई है. ज्वार के दाने से भी मूर्ति तैयार बनाई. एक मूर्ति तो पांच हजार विभिन्न रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करके तैयार की गई है.(eco friendly idol in patna)
इसे भी पढ़ेंः लॉ एंड ऑर्डर को लेकर की समीक्षा बैठक: बोले CM नीतीश- 'गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखें'
यहां लगेंगी ये मूर्तियांः शनिवार शाम से पटना के विभिन्न क्षेत्रों में ये मूर्तियां भेजी जाएंगी. गेहूं और मकई के चिप्स की मूर्ति पटना के न्यू आर्य एथलेटिक क्लब में लगाई जाएगी. मिक्स पापड़ की मूर्ति मुसल्लहपुर के जय हिंद क्लब में बैठायी जाएगी. ज्वार की मूर्ति भंवर पोखर स्थित इंडियन क्लब काे भेजी गयी है.बाजरा की मूर्ति एकता क्लब बायपास में रखी जाएगी. लिपस्टिक की मूर्ति एएमबीसी क्लब अमरूदी मोहल्ला में देखी जा सकती है.
इको फ्रेंडली हैं ये मूर्तियांः मूर्तिकार जितेंद्र जो दोनों भाइयों में बड़े हैं, ने बताया कि इस बार उन्होंने जो मूर्ति बनाई है वह पूरी तरह इको फ्रेंडली है. उसमें अनाज का इस्तेमाल किया गया है (durga statue made of millet). उन्होंने बताया कि मूर्ति को आकार देने के लिए गीले पेपर और पुआल का इस्तेमाल किया गया है. अलग-अलग अनाज से अलग-अलग मूर्तियां बनाई गई हैं. कोई मूर्ति गेहूं और मक्का के चिप्स से बनी है तो कोई मूर्ति साबूदाना और अन्य प्रकार के पापड़ तिलौरी से बनी है. उन्होंने बताया कि लगभग 20 दिन लग जाते हैं मूर्तियों को आकार देने में. मूर्ति किस से बनायी जाएगी इसको लेकर लंबा रिसर्च चलता है. जितेंद्र ने बताया कि यूट्यूब पर अलग-अलग प्रकार की मूर्तियों के निर्माण का वीडियो देखते हैं और इससे भी काफी कुछ सीखा है.