बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जानें, अब तक कौन-कौन बना है बिहार का मुख्यमंत्री - bihara mahasamar 2020

बिहार चुनाव 2020 का आगाज हो चुका है. 10 नवंबर को ये साफ हो जाएगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. लेकिन उससे पहले हम आपको बताते हैं कि बिहार में अबतक कौन-कौन सीएम हुए हैं.

lsitical infromation of chief ministers bihar bihar
बिहार के अबतक के मुख्यमंत्री

By

Published : Oct 15, 2020, 5:59 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. अब लोकतंत्र का एक और अध्याय लिखा जाना है. बिहार अपना नया मुख्यमंत्री चुनने की दहलीज पर है. आने वाले एक महीने में बिहार में नई सरकार होगी. ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल है कि नई सरकार का मुखिया कौन होगा? नीतीश कुमार होंगे या कोई और

बिहार में कई ऐसे जिले भी हैं जहां से कई बार मुख्यमंत्री बने तो कई ऐसे भी जिले हैं, जहां की माटी को अभी तक यह सौभाग्य नहीं मिला पाया. हालांकि, प्रमंडलवार देखा जाए तो बिहार के सभी 9 प्रमंडलों से मुख्यमंत्री रहे. बिहार को पहला मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के रूप में शेखपुरा ने दिया. बिहार में अब तक 33 मुख्यमंत्री बन चुके हैं. बिहार में सात बार राष्ट्रपति शासन भी लग चुका है. आइए जानते हैं बिहार में अबतक कौन-कौन मुख्यमंत्री रहें

देखें वीडियो

कृष्णा सिंह

कांग्रेस के कृष्णा सिंह बिहार के पहले मुख्यमंत्री बने. वे 1946 से लेकर 1961 तक इस पद पर रहे.

दीप नारायण सिंह

दीप नारायण बिहार के दूसरे मुख्यमंत्री बने लेकिन वे केवल 18 दिन तक पद पर रह पाए. वे एक फरवरी 1961 को इस सीएम पद पर चुने गए और 18 फरवरी को पद से हट गए.

बिनोदानंद झा

दीप नारायण सिंह के हटने के बाद बिनोदानंद झा इस पद पर आए. वे दो साल और आठ महीने तक पद पर रहे.

केबी सहाय

बिहार के सीएम पद पर चौथे व्यक्ति के रूप में केबी सहाय बैठे. वे लगभग चार साल तक पद पर रहे.

मध्यम प्रसाद सिन्हा

मध्यम प्रसाद सिन्हा बिहार के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे. वे इस पद पर केवल 10 महीने तक रह पाए.

सतीश प्रसाद सिंह

सतीश प्रसाद सिंह केवल पांच दिन तक ही सीएम की कुर्सी पर बैठ पाए. सिंह 28 जनवरी को पद पर बैठे और एक फरवरी को हट गए.

भोला पासवान शास्त्री

शास्त्री तीन बार बिहार के सीएम पद पर रहे. पहली बार वे 22 मार्च 1968 को सीएम बने और तीन महीने व सात दिन तक पद पर रह पाए. इसके बाद 22 जून 1969 को पद पर आए और 13 दिन तक सीएम रहे. तीसरी बार वे दो जून 1971 को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने, इस बार सात महीने तक पद पर रहे.

राष्ट्रपति शासन

हरिहर सिंह

बिहार के नौवें सीएम हरिहर सिंह तीन महीने और 26 दिन तक सीएम पद पर रहे.

राष्ट्रपति शासन

दरोगा प्रसाद राय

दरोगा प्रसाद राय 10 महीने तक पद मुख्यमंत्री पद पर रहे.

कर्पूरी ठाकुर

कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. पहली बार वे 1970 में सीएम बने और 163 दिन तक ही पद पर रह पाए. इसके बाद 1977 में राष्ट्रपति शासन हटने के बाद फिर इस पद पर बैठे और दो साल तक रहे. पहली बार वे सोशलिस्ट पार्टी के नेता के रूप में और दूसरी बार जनता पार्टी के रूप में सीएम बने.

राष्ट्रपति शासन

केदार पांडे

केदार पांडे बिहार के 14वें सीएम बने. वे एक साल और चार महीने तक मुख्यमंत्री रहे.

अब्दुल गफूर

बिहार के इकलौते अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री. वे 21 महीने तक मुख्यमंत्री रहे.

जगन्नाथ मिश्रा

मिश्रा तीन बार बिहार सीएम रहे. पहली बार अप्रेल 1975 में सीएम बने और दो साल तक पद पर रहे. इसके बाद जून 1980 में फिर से प्रदेश के मुखिया बने और तीन साल तक रहे. दिसंबर 1989 में वे फिर सीएम बने और तीन महीने तक मुख्यमंत्री रहे. उनका अंतिम कार्यकाल कांग्रेस का सत्ता में अंतिम

राष्ट्रपति शासन

रामसुंदर दास

जनता पार्टी से बिहार के सीएम बनने वाले वे दूसरे नेता थे. वे 10 महीने तक पद पर रहे.

राष्ट्रपति शासन

चन्द्रशेखर सिंह

चन्द्रशेखर 19 महीने तक सीएम रहे. वे बिहार के 20वें सीएम थे.

बिंदेश्वरी दुबे

बिहार के 21वें मुख्यमंत्री. तीन साल तक पद पर रहे.

भगवत झा आजाद

22वें मुख्यमंत्री के रूप में एक साल के लिए पद पर रहे.

सत्येन्द्र नारायण सिन्हा

23वें मुख्यमंत्री. नौ महीने तक सीएम रहे.

लालू प्रसाद यादव

लालू दो बार मुख्यमंत्री पद पर रहे. पहली बार मार्च 1990 में वे पद पर बैठे और 1995 तक रहे. इसके बाद 1995 से 1997 तक मुख्यमंत्री बने. चारा घोटाले के चलते पद छोड़ना पड़ा.

राबड़ी देवी

लालू के हटने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बना दिया. वे तीन बार सीएम बनी. पहली बार 1997 में बनी और 1999 में हट गई. इसक बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. नौ मार्च 1999 में वे फिर से इस पद पर बैठी और दो मार्च 2000 तक रही. इसके बाद 11 मार्च को फिर से इस पद पर बैठी और पांच साल तक पद पर रही.

नीतीश कुमार

नीतीश कुमार 6 बार इस पद पर रह चुके हैं. वे पहली बार 1999 में आठ दिन तक सीएम रहे. इसके बाद 2005 में वे फिर से सीएम बने और 19 मई 2014 तक रहे. फिर 22 फरवरी 2015 को सीएम बने और वर्तमान में भी सीएम हैं.

जीतन राम मांझी

नीतीश कुमार के हटने के बाद 20 मई 2014 को जीतन राम मांझी सीएम बने. मांझी को 9 महीने बाद पद से हटना पड़ा और एक बार फिर नीतीश कुमार ने सीएम पद पर काबिज हो गए.

कुछ खास बातें

12 सवर्ण मुख्यमंत्री बने अब तक

श्रीकृष्ण सिंह, दीप नारायण सिंह, विनोदानन्द झा, केबी सहाय, महामाया प्रसाद सिन्हा, हरिहर प्रसाद सिंह, केदार पाण्डेय, डा जगन्नाथ मिश्रा, चन्द्रशेखर सिंह, बिन्देश्वरी दूबे, भागवत झा आजाद, सत्येन्द्र नारायण सिंह

06 पिछड़े वर्ग से सीएम बने

सतीश प्रसाद सिंह, बीपी मंडल, दारोगा प्रसाद राय, लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, नीतीश कुमार

03 दलित वर्ग से बने सीएम

भोला पासवान शास्त्री, राम सुन्दर दास, जीतन राम मांझी

01 बार मुस्लिम सीएम (अब्दुल गफूर)

ABOUT THE AUTHOR

...view details