बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में जमीन कारोबारी से 5 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम - Patna news

राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा घटना में पटना में पांच लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है. दिन दहाड़े अपराधियों ने जमीन कारोबारी से पांच लाख रुपये लूट लिए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमीन कारोबारी से लूट
जमीन कारोबारी से लूट

By

Published : Sep 1, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 8:33 PM IST

पटना:राजधानी पटना में (Loot In Patna) अपराधियों ने जमीन कारोबारी सेपांच लाख रुपये लूट (Looted From Land Trader In Patna) लिए. पटना सिटी बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक एनएच-30 के पास जमीन कारोबारी से पांच लाख रुपए बाइक सवार अपराधी लूट कर फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी शक्ति सिंह जब 5 लाख रुपए लेकर कर्मलीचक स्तिथ एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे, उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-पटना में युवक की हत्या, सुबह सवेरे बधार में फेंका मिला शव

पटना में 5 लाख की लूट :मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों के पैसा झपटने के दौरान ढाई लाख रुपए भागते समय जमीन पर रुपए गिर गये. जो अपराधी के पास पैसे आये, वो लेकर भाग गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले की जांच कर रही है. बैंक में पैसे जमा करने जाने के दौरान की घटना बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Sep 1, 2022, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details