बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में दिनदहाड़े सीमेंट व्यवसायी से 3 लाख से ज्यादा की लूट, हवाई फायरिंग करते हुए भागे अपराधी - सीमेंट व्यवसायी से 5 लाख से ज्यादा की लूट

राजधानी पटना में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने पटना के रामकृष्णानगर थाना इलाके में सीमेंट व्यवसायी से 3 लाख रुपये लूटे और फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में लूट
पटना में लूट

By

Published : Dec 17, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 9:49 PM IST

पटना: राजधानी पटना (Crime In Patna) के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को सीमेंट व्यवसायी की दुकान घुसकर (Loot From Cement Dealer In Patna ) बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक 4 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पहले व्यवसायी को बंधक बनाया और 3 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. इतना हीं नहीं भागने के दौरान अपराधियों व्यवसायी के गले से सोने की चेन और अंगूठी भी छीन ली.

ये भी पढ़ें : खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपराधियों ने दवा कारोबारी से लूट लिए 5 लाख रुपये, सकते में पुलिस

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा साथ ही डीवीआर उखाड़ ले भागे. वहीं, वारदात की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पीड़ित दुकानदार शैलेश ने बताया कि 4 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर हमारा पैसा और चेन लूटकर फरार हो गये.

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि दुकान मालिक काउंटर पर बैठे थे. इस दौरान हथियार लिये चार बदमाश आये और पिस्टल के बल पर मालिक को बंधक बना लिया. इस दौरान बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन और अंगूठी लूट ली. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Video: फ्री का माल है, लूट लो.. आम तो छोड़िए... पुलिस वाले भी पॉकेट में रखने लगे शराब की बोतल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 17, 2021, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details