पटनाःबिहार में आपराधिक घटनाओं (Crime In Patna) का सिलसिला लगातार जारी है. एक बार फिर पटना के फुलवारीशरीफ में स्वर्ण व्यवसायी (Loot From Gold Businessman In Phulwari sharif) से 25 लाख के सोने की लूट की गई है. इस दौरान अपराधियों का विरोध करने पर व्यवसायी को गोली भी मारी गई. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. घटना तब हुई जब वो रात को खोजा इमली स्थित अपनी स्वर्ण की दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. व्यवसायी की पहचान मित्र मंडल कॉलोनी निवासी सतीश कुमार वर्मा के रूप में की गई.
ये भी पढ़ेंःगया में 1 करोड़ के सोने की लूट, गोल्ड लोन बैंक में ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
25 लाख के जेवरात की लूटः राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में देर रात दुकान से घर लौट रहे एक स्वर्ण व्यापारी से अपराधियों ने 25 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लूट लिए. वहीं, व्यापारी के विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर कई गोलियां चलाईं. इससे वह बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. इस बीच सोने के जेवर से भरी थैली और व्यापारी की स्कूटी लेकर अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, घायल अवस्था में व्यापारी को पास के नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.