पटनाः राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सोमवार को खैनी व्यवसायी के कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिरैयाटांड़ पुल पर हथियार के बल पर 52 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यवसायी के कर्मी के आवेदन पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है, पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें- पटना में दिनदहाड़े सीमेंट व्यवसायी से 3 लाख से ज्यादा की लूट, हवाई फायरिंग करते हुए भागे अपराधी
पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में थोक खैनी का कारोबार करने वाले राकेश कुमार के स्टाफ रॉकी कुमार बीते 10 सालों से राकेश कुमार के यहां काम करता है. सोमवार को वह राजेंद्र नगर इलाके से कलेक्शन कर लौट रहा था. इसी दौरान पटना के चिरैयाटांड़ पुल पर बाइक सवार दो की संख्या में अपराधियों ने उसे हथियार दिखाकर उसके पास रखे रुपए 52 हजार रुपये को छीन लिया.