पटना:राजधानी पटना स्थित जक्कनपुर थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं. ताजा मामला मीठापुर सब्जी मंडी के पास का है. यहां अपराधी सब्जी व्यवसायी के मुंशी से 42 हजार रुपए की छिनतई (Loot From Businessman in Patna) कर फरार हो गये. दो की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- Liquor Loot in Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली हो गई गाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार मीठापुर सब्जी मंडी में एक व्यवसायी के यहां मुन्ना पासवान नामक व्यक्ति मंशी का काम करता है. बुधवार को सब्जी और फल के पैसे का तकादा कर मुन्ना पासवान मंडी से लौट रहा था. इसी दौरान सब्जी मंडी से कुछ ही दूरी पर उसके झोले में रखे 42 हजार रुपए लेकर बाइक सवार दो अपराधी भाग निकले. देखते ही देखते अपराधियों ने बाइक की गति इतनी तेज कर दी कि मुन्ना पासवान पैसा लेकर भाग रहे अपराधियों के बाइक का नंबर भी नहीं देख सका.