बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोरोना जांच के लिए लाइन में लगा युवक हुआ बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती

दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना जांच कराने आए लोगों की लंबी कतार लग गई. वहीं, जांच कराने आया एक युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दानापुर
दानापुर

By

Published : Apr 25, 2021, 9:51 PM IST

कोरोना जांच के लिए लाइन में लगा युवक हुआ बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती

पटना: दानापुर अस्पताल में कोरोना जांच कराने के दौरान खुलेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. इस आपाधापी में एक युवक बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़ा. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

एक भी आरटीपीसीआर जांच नहीं
रविवार को अनुमंडल अस्पताल में 120 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 6 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस बाबत अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ राम भुवन सिंह ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 120 लोगों की जांच की गई है. जिसमें 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. आरटीपीसीआर से टेस्ट नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा कि डाटा ऑपरेटर के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आरटीपीसीआर जांच नहीं की जा रही है.

वहीं, दानापुर अस्पताल में तैनात कर्मियों ने बताया कि अस्पताल में सैनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि आए दिन अस्पताल के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details