बिहार

bihar

ETV Bharat / city

चिराग पासवान का फैसला- अकेले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी LJP रामविलास - ईटीवी न्यूज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी वहां अपने दम पर अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. हालांकि सीटों की संख्या आदि को लेकर फिलहाल पार्टी ओर से कुछ नहीं बताया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

MP Chirag Paswan
MP Chirag Paswan

By

Published : Dec 22, 2021, 5:27 PM IST

पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गयी हैं. कोई किसी के साथ गठबंधन की तैयारी में है तो कोई अभी अपने लिए वहां संभावनाएं तलाश रहा है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने भी इस बारे में बड़ा निर्णय लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने यूपी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: Patna Corona Update: एयरपोर्ट पर सख्ती से की जा रही है कोरोना जांच, सर्टिफिकेट चेक के लिए बना अलग काउंटर

दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के ऑफिस के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने 12 जनपद रोड दिल्ली में बैठक बुलाई थी. इस बैठक में लोजपा रामविलास उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, तमाम कार्यकारी सदस्य, जिला अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझावों को चिराग पासवान के समक्ष रखा था.

इन सुझाव के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. हालांकि उत्तर प्रदेश की कितनी सीटों पर लोजपा अपना उम्मीदवार उतारेगी, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि अगले साल मार्च-अप्रैल में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बता दें कि वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी यूपी में 165 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: पटना में सब्जी व्यवसायी से छिनतई, 42 हजार लेकर फरार हुए अपराधी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details