पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गयी हैं. कोई किसी के साथ गठबंधन की तैयारी में है तो कोई अभी अपने लिए वहां संभावनाएं तलाश रहा है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने भी इस बारे में बड़ा निर्णय लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने यूपी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: Patna Corona Update: एयरपोर्ट पर सख्ती से की जा रही है कोरोना जांच, सर्टिफिकेट चेक के लिए बना अलग काउंटर
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के ऑफिस के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने 12 जनपद रोड दिल्ली में बैठक बुलाई थी. इस बैठक में लोजपा रामविलास उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, तमाम कार्यकारी सदस्य, जिला अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझावों को चिराग पासवान के समक्ष रखा था.