पटना:बिहार में सियासी ( Bihar Politics ) हलचल तेज है. एक तरफ आरजेडी ( RJD ) स्थापना दिवस मना रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ( Ramvilas Paswan ) की जयंती है. एलजेपी संस्थापक के जयंती पर उनके उनके बेटे और एलजेपी सांसद चिराग पासवान( Chirag Paswan ) आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पासवान की विरासत का असली हकदार कौन? चिराग करेंगे आशीर्वाद यात्रा तो पशुपति भी ठोक रहे ताल
यात्रा से पहले विवाद
पटना ( Patna News ) पहुंचने के बाद चिराग पासवान हाई कोर्ट के पास स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे, लेकिन जिला प्रशासन ने माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी. अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण की इजाजत ना मिलने को लेकर चिराग पासवान धरने पर बैठ गए. चिराग पासवान अंबेडकर पार्क के बाहर गेट पर लगभग आधे घंटे धरने पर बैठे रहे और अंत में पार्क के गेट पर ही माल्यार्पण कर आगे के लिए निकल पड़े.