बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आशीर्वाद यात्रा से पहले विवाद, पटना में धरने पर बैठे चिराग पासवान - लजेपी संस्थापक के जयंती

आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती है. इस मौके पर उनके बेटे और एलजेपी सांसद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. उससे पहले पटना में विवाद हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

ljp
ljp

By

Published : Jul 5, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 5:11 PM IST

पटना:बिहार में सियासी ( Bihar Politics ) हलचल तेज है. एक तरफ आरजेडी ( RJD ) स्थापना दिवस मना रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ( Ramvilas Paswan ) की जयंती है. एलजेपी संस्थापक के जयंती पर उनके उनके बेटे और एलजेपी सांसद चिराग पासवान( Chirag Paswan ) आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पासवान की विरासत का असली हकदार कौन? चिराग करेंगे आशीर्वाद यात्रा तो पशुपति भी ठोक रहे ताल

यात्रा से पहले विवाद
पटना ( Patna News ) पहुंचने के बाद चिराग पासवान हाई कोर्ट के पास स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे, लेकिन जिला प्रशासन ने माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी. अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण की इजाजत ना मिलने को लेकर चिराग पासवान धरने पर बैठ गए. चिराग पासवान अंबेडकर पार्क के बाहर गेट पर लगभग आधे घंटे धरने पर बैठे रहे और अंत में पार्क के गेट पर ही माल्यार्पण कर आगे के लिए निकल पड़े.

देखें वीडियो

'हम लोगों ने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है. हम इसमें संकल्प लेकर चले हैं कि एक नया और विकसित बिहार बनाना है. प्रशासन के द्वारा हम लोगों पर कार्रवाई की जा रही है और रोका जा रहा है. हम लोगों को बाबा साहब का आशीर्वाद लेने से भी रोका गया:'- चिराग पासवान, सांसद, एलजेपी

धरने पर बैठे चिराग

ये भी पढ़ें- रामविलास की जयंती आज : LJP के पोस्टर से पटा पटना, चाचा-भतीजे की अपने-अपने तरीके से जयंती मनाने की तैयारी

भावुक हुए चिराग
गौरतलब है कि यात्रा की शुरुआत में पहले चिराग ने दिल्ली में पूजा की. पूजा के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग ने कहा कि वह अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे, इस दौरान अपने पिता को याद करते हुए चिराग पासवान भावुक भी हुए.

करता रहूंगा संघर्ष
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के लोग ही मेरी ताकत हैं, आज मैं और मेरी मां अकेले हैं. काश हमारे चाचा साथ खड़े होते, लेकिन वो नहीं हैं. शेर का बेटा हूं और संघर्ष के रास्ते पर ही चलूंगा.

Last Updated : Jul 5, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details