पटनाःबिहार में लागू लॉकडाउन ( Lockdown ) के मिल रहे सकारात्मक परिणाम को देखते हुए सूबे में इसकी मियाद को बढ़ाई जा सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि मंगलवार को सीएम नीतीश की अध्यक्षता में होने वाली आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में इससे संबंधित अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.
कब तक बढ़ेगा लॉकडाउन?
बिहार में फिलहाल 8 जून तक लॉकडाउन है. खबर है कि बिहार में लॉकडाउन-5 की अवधि करीब 1 हफ्ता और बढ़ाया जा सकता है. परंतु इस बार छूट का दायरा भी बढ़ेगा. दुकानें अब ज्यादा देर तक खुल सकती हैं. निजी कार्यालय भी कुछ पाबंदियों के साथ खोले जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर, जानें क्या लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
इससे पहले मुख्य सचिव, गृह विभाग के अवर मुख्य सचिव समेत अन्य आला अधिकारियों के स्तर पर इसे लेकर आंतरिक रूप से मंथन किया गया, जिसमें लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा की गयी. इस बार भी लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं हटाया जायेगा, यह तय हो गया है. गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से देश के सभी राज्यों को 30 जून तक कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं बरतने की अपील की गई है.
कब-कब लगा लॉकडाउन और क्या रहा संक्रमण दर
- 5 मई को पहली बार बिहार में लॉकडाउन लगा. उस समय संक्रमण दर 15.57 फीसदी
- 16 मई को दूसरी बार लॉकडाउन लगा. उस समय संक्रमण दर 5.73 फीसदी
- 26 मई तीसरी को बार लॉकडाउन लगा. उस समय संक्रमण दर 1.97 फीसदी
- 2 जून को प्रदेश में चौथी बार लॉकडाउन लगा. उस वक्त संक्रमण दर 1.05 फीसदी
सुस्त हुई कोरोना की रफ्तार
सूबे में लागू लॉकडाउन का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है. कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगी है. पॉजिटिविटी रेट घटी है. वहीं रिकवरी रेट में वृद्धि देखी जा रही है. इसके बाद भी सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है. कुछ राहत के साथ बिहार में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाया जाना लगभग तय है.
ये भी पढ़ें-Education System in Patna: जिस स्कूल का लालू ने किया उद्घाटन, नीतीश सरकार में कैसे बन गया गैराज?
गौरतलब है कि रविवार को बिहार में कोरोना के 920 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे अधिक 87 मरीज राजधानी पटना के हैं. आंकड़ों के मुताबिक बिहार में अबतक संक्रमित हुए 7,13,117 मरीजों में से 6,99,028 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिनमें से 1799 मरीज गत 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस अवधि में कुल 1,08,933 नमूनों की जांच की गई. बिहार में पिछले साल शुरू हुई महामारी से अबतक कुल 3,05,73,173 नमूनों की जांच की जा चुकी है. बिहार में इस समय 8,707 मरीज इलाजरत हैं जबकि संक्रमण मुक्त होने की दर 98.02 प्रतिशत है.