पटना: नीतीश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्टवीट कर इसका ऐलान कर दिया है. इससे पहले, कोरोना की दूसरी लहर के बीच हाईकोर्ट की फटकार के बिहार सरकार ने 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया था. लेकिन अब सरकार ने इसे 25 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.'
अब शादियों में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल
हालांकि, तारीख बढ़ाने के साथ ही कुछ नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. अब शादियों में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. वहीं दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किए गए हैं. बाकी सभी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी.