पटना: बिहार में फिर से लॉकडाउन बढ़ाया गया है. आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक थी. इसके बाद इसकी घोषणा की गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. जिस प्रकार से राज्य में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें - सुशील मोदी ने सेनारी नरसंहार पर पूछे सवाल तो रोहिणी आचार्य ने सवालों की लगा दी बौछार, पढ़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके लिखा, 'कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था. आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई. लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.'