पटना:बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट-3 ( Bihar State Highways ) फेज-2 के अंतर्गत पांच राज्य उच्च पथ के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ( Asian Development Bank ) से ऋण लेने का रास्ता प्रशस्त हो गया है. स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट दो के तहत 2680 करोड़ की योजना पर काम होना है. इसके अलावा कई योजना पूरी भी हो गई है, जिसमें उदाकिशुनगंज से भटगामा तक का पथ बनकर तैयार है और इसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है.
स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट दो के तहत जिन 5 पथों का निर्माण होना है. पथ संख्या-95 ( मानसी-सिमरी बख्तियारपुर पथ ), SH-98 ( कटिहार-बलरामपुर पथ ), SH-99 ( बायसी-बहादुरगंज- दीघल बैंक पथ ), SH-101 ( अम्बा-देव-मदनपुर पथ ), SH-103 ( मंझवे-गोविंदपुर पथ ) और SH-105 ( बेतिया-नरकटियागंज पथ ) जिसका निर्माण एशियन डेवलपमेंट बैंक के वित्त संपोषण से किया जाना है, के लिए भारत सरकार के DEA के द्वारा ADB से ऋण लिये जाने हेतु DEA और ADB द्वारा BSRDCL के अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई.
ये भी पढ़ें:बिहार में SH को अब किया जाएगा चौड़ा, एशियन डेवलपमेंट बैंक से मिला 500 मिलियन यूएस डॉलर ऋण
इन सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानक के आधार पर चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाना है. सभी परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 2680 करोड़ आंकी गई है. इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक लगभग 329 मिलियन डॉलर का ऋण भारत सरकार को देगी. सभी परियोजनाओं का कार्यान्वयन बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा. Department of Economic Affairs, GoI के द्वारा समीक्षा के क्रम में भू-अर्जन पर वार्ता हुई. DEA के मार्गदर्शिका के अनुसार कम से कम 80% भूमि का अर्जन किया जाना आवश्यक होगा.
प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि राज्य उच्च पथ सं०-95, राज्य उच्च पथ सं०-98, राज्य उच्च पथ सं०-101 में पर्याप्त मात्रा में भू-अर्जन कर ली गई है. राज्य उच्च पथ संख्या-99, 105 और 103 में भू-अर्जन का कार्य संतोषजनक है तथा उन्होंने आशा जताई कि जुलाई, 2022 तक DEA के मार्गदर्शिका के अनुरूप भू-अर्जन का कार्य पूरा करा लिया जायेगा.
DEA द्वारा ADB से Loan Negotiation अगस्त, 2022 में किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. ADB द्वारा इस दौरान संवेदक के चयन हेतु निविदा की प्रक्रिया आरंभ करने की हरी झंडी दे दी गई है. बताते चलें कि इन परियोजनाओं के लिए ADB के वेबसाइट पर Advance Contracting Notice प्रदर्शित की गई है. सभी निविदाओं से संवेदक का चयन मई, 2022 तक करने का लक्ष्य रखा गया है.
राज्य उच्च पथ संख्या -95 के निर्माण से सिमरी बख्तियारपुर पर आवागमन में लगभग 2 से 2:30 घंटे की बचत होगी तथा इस मार्ग में प्रस्तावित पूल से मानसी से सहरसा जाने में 200 किमी की लगभग दूरी कम होगी.