बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार विधनासभा उपचुनाव: दोनों सीटों पर लड़ेगी LJPR! तैयारियां पूरी - LJPR Supremo Chirag Paswan

बिहार विधानसभा उपचुनाव 2022 (Bihar Assembly By Election 2022) के दोने सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी. पार्टी के प्रवक्ता विनीत सिंह ने बताया कि उपचुनाव को लेकर अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को लेना है. बैठक में संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को इसके लिए अधिकृत किया है. पढ़ें पूरी खबर...

LJPR सुप्रीमो चिराग पासवान
LJPR सुप्रीमो चिराग पासवान

By

Published : Oct 7, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 4:32 PM IST

पटना:बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव (By Elections On 2 Seats In Bihar) होना है. जिसमें मोकामा और गोपालगंज की सीट पर 3 अक्टूबर को मतदान होगा. प्रदेश में सियासी समीकरण बदलने के बाद अब जदयू, कांग्रेस और राजद एक साथ कमर कसकर महागठबंधन उम्मीदवार के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, भाजपा इस चुनाव में अलग होकर अपने प्रत्याशी पर दांव खेलेगी. इस बीच अब चिराग पासवान ने अपनी पार्टी लोजपा रामविलास से उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास, बिहार विधानसभा उपचुनाव 2022 में मोकामा और गोपालगंज, दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर (LJPR Will Fight On Both Seats Of Bihar By Election) रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार में उपचुनाव: मिशन 2024 से पहले सेमी फाइनल तो नीतीश कुमार के फैसले का होगा लिटमस टेस्ट

बिहार उपचुनाव में दोनों सीटों पर लड़गी LJPR :पार्टी के पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें तमाम संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा हुई और सर्वसम्मति से निर्णय ले लिया गया कि पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान (LJPR Supremo Chirag Paswan) दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने का अंतिम फैसला लेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट की ओर से कहीं ना कहीं नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचा गया था. मिल रही जानकारी के अनुसार लोजपा गोपालगंज में अपना उम्मीदवार भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारने को लेकर विचार-विमर्श कर रही है. हालांकि इन दोनों स्थानों पर चुनाव लड़ने के लिए लोजपा का दावा है कि उनके पास काफी मजबूत कैंडिडेट हैं.

दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी LJPR :दोनों स्थानों से 7 से अधिक उम्मीदवारों का बायोडाटा पार्टी को आया है. वो जल्द ही इस पूरे मसले पर निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि दोनों सीटों पर भाजपा और महागठबंधन के उम्मीदवार ताल ठोकेंगे. मोकामा की सीट बाहुबली अनंत सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है जबकि गोपालगंज की सीट यहां से जीत दर्ज किये भाजपा नेता सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली है. दोनों खेमा दोनों सीटों पर जीत के लिए ताकत झोंकेगी. इस बीच चिराग पासवान की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.

'उपचुनाव को लेकर अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को लेना है. दोनों स्थानों से 7 से अधिक उम्मीदवारों का बायोडाटा पार्टी को आया है. बैठक में संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को इसके लिए अधिकृत किया है.'- विनीत सिंह, प्रवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास

गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव: गौरतलब है किबिहार में मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक रहे अनंत सिंह के सजायाफ्ता घोषित होने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी, जिसके बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. वहीं गोपालगंज में प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री रहे सुभाष सिंह की बीमारी से मौत हो जाने के कारण सीट खाली हुई थी. बिहार के 2 विधानसभा सीटों में मोकामा (178) और गोपालगंज (101) पर विधानसभा का उपचुनाव होगा. दोनों सीटों पर भाजपा और महागठबंधन के उम्मीदवार ताल ठोकेंगे. मोकामा की सीट बाहुबली अनंत सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है. जबकि गोपालगंज की सीट यहां से जीत दर्ज किये भाजपा नेता सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली है. दोनों खेमा दोनों सीटों पर जीत के लिए ताकत झोंकेगी. इस बीच चिराग पासवान की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details