पटना:राजधानी पटना में देर रात जदयू नेता सह दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष की हत्याको लेकर बिहार एक बार फिर से सियासत गर्म हो गई. लोजपा आर के प्रवक्ता चंदन सिंह (LJPR Spokesperson Chandan Singh) ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष की निर्मम हत्या कर दी जाती है. बिहार के 38 जिलों लगातार क्राइम की घटना सुनने को मिलती है. सीएम नीतीश बिहार के गृह मंत्री भी हैं. ऐसे में उनकी जवाबदेही बनती है और उन्हें इस्तीफा देना (LJPR Demands Resignation From CM Nitish) चाहिए.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में JDU नेता की हत्या: तेजस्वी ने पूछा- 'गाय के नाम पर बिहार में ये क्या हो रहा है नीतीश जी?'
LJPR के प्रवक्ता ने सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा: लोजपा (आर) के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि, अभी 72 घंटे भी नहीं हुआ सीएम पर हमला हुए और जिस तरह से 2 दिन पहले मोतिहारी के आरटीआई कार्यकर्ता के बेटे ने न्याय नहीं मिलने के बाद आत्महत्या कर ली. मधेपुरा में सरेआम महिला की पिटाई की जाती है. उसके बाद राजधानी पटना में जदयू नेता की हत्या कर दी जाती है. ये बिहार के लिए शर्मिंदगी की बात है. बिहार पूरे देश में आपराधिक घटनाओं में नंबर वन हो गया है.
बिहार में कानून व्यवस्था धाराशायी: चंदन सिंह ने कहा कि सुशासन राज में लगातार हत्या के मामलों में वृद्धि हो रही है. बिहार में कानून व्यवस्था धराशायी हो गई है. सीएम नीतीश कुमार को अपने अगल-बगल से सिफारिश पर काम कर है अधिकारियों को हटाना होगा. तभी बिहार में सुशासन की राज कायम हो पाएगा. अब तो राजधानी पटना में ही उनके ही नेताओं की हत्या हो रही है. ऐसे में इससे कुशासन कहा जाए कि महाजंगलराज यह तो नीतीश कुमार के विवेक पर निर्भर करता है. हालांकि, नीतीश कुमार को बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर सर्वदलीय समीक्षा बैठक बुलानी चाहिए. अगर उनसे राज्य की बागडोर नहीं संभाली जा रही है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- RTI कार्यकर्ता हत्या मामलाः LJPR ने हाईकोर्ट से लगाई संज्ञान लेने की गुहार, बोले- ये घटना बेहद दुखद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP