पटना:गुरुवार की रात बिहार के भागलपुर में ब्लास्ट (Blast in Bhagalpur) हुआ है. ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काजवलीचक यतीमखाना के पास हुए इस ब्लास्ट में 5 लोगो की मौत हुई है तथा दर्जनों घायल हुए हैं. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान जमींदोज हो गया. भागलपुर की इस घटना को लेकर लोजपा रामविलास ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. लोजपा रामविलास ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है और राज्य सरकार शराब खोजने में व्यस्त है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में भीषण ब्लास्ट, जमींदोज हुए मकान से अब तक 5 शव बरामद
लोजपा रामविलास के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि एक ओर विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि अपराध के मामले में बिहार 25वें स्थान पर है. दूसरी ओर बिहार में तरह के घटनाएं सामने आ रही हैं. राज्य सरकार और उनकी पुलिस अपराधियों को छोड़कर सिर्फ शराब ढूंढने में व्यस्त है. इसका परिणाम है कि इस तरह की घटनाएं बिहार के अन्य जिले में भी घटित हो रही हैं.