पटना: बिहार विधानसभा की 2 सीटों- कुशेश्वरस्थान और तारापुर के लिए होने वाले उपचुनाव (Bihar assembly by-election) में लोजपा (LJP) ने अपना प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) की पार्टी के इस फैसले से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जदयू (JDU) को बिहार विधानसभा चुनाव की तरह परेशानी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: CM की नजरों पर खटक रही चिराग की जलती 'लौ', धीरे-धीरे बुझाने में लगे हैं नीतीश !
लोजपा की वजह से ही जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बन कर रह गई है. बिहार विधानसभा चुनाव की तरह इस उपचुनाव में एनडीए (NDA) में पुरजोर एकता दिखाई दे रही है. एनडीए के घटक दलों ने दोनों सीटों से जेडीयू का प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है. जदयू ने कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी और तारापुर से राजीव कुमार सिंह के नाम का ऐलान किया है. वहीं, लोजपा ने जदयू के खिलाफ अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि इन दोनों सीटों के लिए लोजपा के प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की गयी है. उम्मीद जताई जा रही है कि 1 से 2 दिनों के अंदर बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाएंगे. दूसरी ओर, महागठबंधन की ओर से भी इन दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है. आरजेडी की ओर से आज उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने की संभावना है.