बिहार

bihar

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए LJP ने फूंका बिगुल, 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का दावा - LJP claims 6 seats in election

चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह 'सबका साथ सबका विकास' का नारा दिया है उसे सार्थक किया जाएगा. हमारी पार्टी गरीबों, दलितों, शोषितों, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए तत्पर है.

सासंद चिराग पासवान

By

Published : Sep 16, 2019, 2:19 PM IST

दुमका/पटना: लोजपा ने झारखंड में अपना सियासी कुनबा मजबूत करने के लिए बिगुल फूंक दिया है. लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने जरमुंडी के ऐतिहासिक नंदी चौक मैदान से विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान एनडीए उम्मीदवार होंगे.

'सबका साथ सबका विकास का नारा होगा सार्थक'
चिराग पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने नारा दिया था कि हम उस घर में चिराग जलाएंगे, जहां सदियों से अंधेरा है, जहां दिया नहीं जला है. उसी नारे के तहत हमारी पार्टी गरीबों, दलितों, शोषितों, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह 'सबका साथ सबका विकास' का नारा दिया है उसे सार्थक किया जाएगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव में LJP ने फूंका बिगुल

रणनीति का खाका तैयार करने में जुटी LJP
झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए लोजपा जन हुंकार रैली से रणनीति का खाका तैयार करने में जुट गई है. इस रैली में लोगों की भारी भीड़ भी देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details