बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राज्यपाल से सूबे की गिरती कानून-व्यवस्था की शिकायत करेगी एलजेपी - Patna News

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे. एलजेपी नेता दलितों पर हो रहे अत्याचार की शिकायत भी राज्यपाल करेंगे.

ljp
ljp

By

Published : Aug 3, 2021, 1:58 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल मंगलवार शाम को राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से मिलकर बिहार में गिरती कानून-व्यवस्था (Law and Order) एवं दलितों की हो रही हत्या की घटना से अवगत कराएगा. लोजपा के अनुसार बिहार में अपराधिक वारदातों में काफी वृद्धि हुई है. हत्या, लूट, अपहरण, गैंगरेप जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. दलितों पर हो रहे अत्याचार के मामलों से भी एलजेपी नेता राज्यपाल को अवगत करायेंगे.

ये भी पढ़ें: चिराग को जान का खतरा! LJP नेताओं ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, DGP से समय नहीं मिलने पर जताई आपत्ति

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी (Raju Tiwari), पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे (Hulas Pandey), पार्टी के संगठन मंत्री (बिहार) संजय सिंह, सदस्यता प्रभारी संजय रविदास, प्रधान महासचिव संजय पासवान और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राजपाल से मुलाकात का समय मांगा था. उन्हें आज शाम 4:00 बजे का समय मिला है.

आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण में वह आज वैशाली में मृतक के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे. दरअसल, आशीर्वाद यात्रा के तहत अप्रत्याशित भीड़ के मद्देनजर लोजपा के प्रतिनिधिमंडल ने चिराग पासवान0 की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सोमवार को बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (DGP Sanjeev Kumar Singhal) से मुलाकात की थी. लोजपा नेताओं ने चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर डीजीपी को ज्ञापन भी सौंपा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details