बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश के जनता दरबार पर LJP का कटाक्ष, पहले ललन सिंह और आरसीपी सिंह का झगड़ा सुलझाइये - RCP Singh

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार पर विपक्षी पार्टियां लगातार हमले और कटाक्ष कर रही हैं. अब एलजेपी ने जनता दरबार को लेकर मुख्यमंत्री को घेरा है. इसके साथ ही जेडीयू में भीतर जारी घमासान पर कटाक्ष भी किया.

Chandan Singh
Chandan Singh

By

Published : Aug 9, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 12:36 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने जनता से सीधे जुड़ने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए जनता दरबार (Janta Darbar) की फिर शुरुआत की है. यहां सैकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. इधर, विपक्षी दल इसे लेकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं. एलजेपी (LJP) ने जनता दरबार को मुख्यमंत्री की नाकामियों का प्रतीक बताया है. साथ जेडीयू (JDU) में जारी गुटबाजी पर कटाक्ष भी किया.

ये भी पढ़ें: 'आपने पैसा दिया.. लेकिन प्रबंधक लूट रहा है.. कुछ कीजिए..' CM बोलो- शिक्षा मंत्री को फोन लगाओ

लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह (LJP spokesperson Chandan Singh) ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है. वे बिहार के गृह मंत्री भी हैं. जनता दरबार लगाकर मुख्यमंत्री अपना मनोरंजन कर रहे हैं. जो वास्तव में शोषित, पीड़ित, दलित, अल्पसंख्यक हैं, वे जनता दरबार के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जनता दरबार के अंदर अपना मनोरंजन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहले अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) एवं इकलौते केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) को जनता दरबार में बुलाकर उनके झगड़े को पहले सुलझाना चाहिए. जब जनता दरबार लगाए ही हैं तो पार्टी का भी कुछ भला कीजिए. एलजेपी नेता ने कहा कि जनता दरबार नीतीश कुमार का मात्र एक आडंबर है. इसे बिहार की जनता भली-भांति जानती है.

चंदन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है. हत्या, लूट, अपहरण, गैंगरेप की घटनाएं लगातार हो रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गृह मंत्री के साथ साथ मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

Last Updated : Aug 29, 2022, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details