नई दिल्ली/पटनाःलोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता विनीत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता कोरोना से त्राहिमाम कर रही है. अस्पतालों की व्यवस्था चरमराई हुई है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वे दूसरे पार्टी के विधायकों को तोड़ने में लगे हैं.
इसे भी पढ़ेंः विधानसभा और परिषद से लोजपा का पत्ता साफ, विधायक राजकुमार ने थामा जेडीयू का दामन
"बिहार में ऑक्सीजन सिलिंडर की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है. यह बहुत शर्मनाक है. पिछले साल के आखिरी में विशेषज्ञों ने कहा था की कोरोना की दूसरी लहर आएगी जो बहुत खतरनाक होगी. बिहार सरकार को काफी समय मिला लेकिन सरकार ने कोई तैयारी नहीं की. जनता त्राहिमाम कर रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दूसरी पार्टी के विधायकों को तोड़ने से फुरसत नहीं मिल रहा है."-विनीत सिंह, लोजपा प्रवक्ता