बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'जनता त्राहिमाम कर रही है और CM नीतीश विधायकों को तोड़ने में लगे हैं' - बिहार में कोरोना का कहर

कोरोना के कारण बिहार के बिगड़ते हालात को लेकर लोजपा के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तंज कसते हुए विनीत सिंह ने कहा कि बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है, और मुख्यमंत्री दूसरी पार्टियों के विधायकों को तोड़ने में लगे हैं. देखिये अनकट वीडियो...

विनीत सिंह-नीतीश कुमार
विनीत सिंह-नीतीश कुमार

By

Published : Apr 19, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 1:32 PM IST

नई दिल्ली/पटनाःलोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता विनीत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता कोरोना से त्राहिमाम कर रही है. अस्पतालों की व्यवस्था चरमराई हुई है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वे दूसरे पार्टी के विधायकों को तोड़ने में लगे हैं.

इसे भी पढ़ेंः विधानसभा और परिषद से लोजपा का पत्ता साफ, विधायक राजकुमार ने थामा जेडीयू का दामन

"बिहार में ऑक्सीजन सिलिंडर की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है. यह बहुत शर्मनाक है. पिछले साल के आखिरी में विशेषज्ञों ने कहा था की कोरोना की दूसरी लहर आएगी जो बहुत खतरनाक होगी. बिहार सरकार को काफी समय मिला लेकिन सरकार ने कोई तैयारी नहीं की. जनता त्राहिमाम कर रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दूसरी पार्टी के विधायकों को तोड़ने से फुरसत नहीं मिल रहा है."-विनीत सिंह, लोजपा प्रवक्ता

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा और लोजपा ने एक-एक सीटें जीती थी. लेकिन दोनों हीं पार्टियों के इकलौते विधायकों ने जदयू का दामन थाम लिया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंःचिराग पासवान को मैंने अपना स्पष्टीकरण दे दिया: राजकुमार

बिहार में कहर बरपा रहा कोरोना
बता दें बिहार में कोरोना लगातार कोहराम मचा रहा है. रविवार को 8690 मामले सामने आए हैं. 27 लोगों की मौत हुई है. पटना में सबसे अधिक 2290 मरीज मिलें हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 44700 हो गयी है. संक्रमण दर बढ़कर 8.64% हो गया है. रिकवरी दर गिरकर 85.67% हो गया है. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को सख्तियों का ऐलान हुआ है. रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. स्कूल, कॉलेज सहित सभी धार्मिक स्थल 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया गया है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details