बिहार

bihar

By

Published : Mar 1, 2022, 7:35 AM IST

ETV Bharat / city

बिहार में शराबबंदी कानून में परिवर्तन को लेकर LJPR ने सरकार पर साधा निशाना

बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी कानून में परिवर्तन (change in prohibition law in Bihar) को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गयी हैं. विपक्ष कहना है कि शराबबंदी को लेकर सरकार के सारे पैंतरे फेल हो गये हैं. अब सरकार ने एक नया फरमान सुनाया है. बिहार की जनता उनके प्रलोभन में नहीं आने वाली है. पढ़ें पूरी खबर.

चंदन सिंह, लोजपा रामविलास के प्रवक्ता
चंदन सिंह, लोजपा रामविलास के प्रवक्ता

पटना: शराबबंदी कानून में परिवर्तन को लेकर लोजपा ने बिहार सरकार पर निशाना (LJP targets Bihar Government) साधा है. लोजपा रामविलास के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना (CM Nitish Kumar) है. पहले शराब खोजने में शिक्षकों को लगाया फिर ड्रोन और हेलीकॉप्टर उड़ाया पर धरातल पर मुख्यमंत्री की सभी योजनाएं फ्लॉप कर गईं. अब एक नया फरमान सरकार ने सुनाया है. आए दिन शराब माफियाओं द्वारा प्रशासन पर हमले हो रहे हैं. आमजन को शराब माफिया क्या समझते हैं? सरकार का यह गलत निर्णय है.

चंदन सिंह ने कहा कि सरकार की शराब नीति ही विफल है. जब तक राज्य सरकार सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाएगी, तब तक इसका असर ऐसा ही देखने को मिलेगा. राज्य सरकार आनन फानन में उलूल-जुलूल निर्णय ले रही है. अब सरकार जनता को प्रलोभन दे रही है कि उन्हें नहीं पकड़ा जायेगा जो शराब माफियाओं के बारे में बताएंगे. माफियाओं को पकड़ा जाएगा. बिहार की जनता उनके प्रलोभन में नहीं आने वाली है.

चंदन सिंह, लोजपा रामविलास के प्रवक्ता

ये भी पढ़ें: शराबबंदी के लिए किए जा रहे हैं कई महंगे प्रयोग, फिर भी नहीं थम रही शराब की तस्करी: पूर्व डीजी

आपको बता दें कि मद्य निषेध और उत्पाद विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कोई व्यक्ति शराब का सेवन करने के आरोप में पकड़ा जाता है तो वो जेल जाने से तब बच सकता है जब वह शराब माफिया के बारे में पुलिस को जानकारी दे दे. यानी जहां से शराब खरीदा गया, उसकी जानकारी पुलिस को देनी होगी. इसके बाद अगर उसकी सूचना पर धंधेबाज पकड़ा जाता है, तब वह व्यक्ति जेल जाने से बच सकता है. कानून उसकी मदद करेगी. अब इसे लेकर विपक्षी पार्टियां राज्य सरकार पर हमलावर हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में शराब पीने वाले अब नहीं जाएंगे जेल, क्या बदल गए हैं नीतीश ?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details