पटना:यूपी विधानसभा चुनाव में (UP election 2022) बीजेपी और जदयू का गठबंधन नहीं (No Alliance Of BJP And JDU In UP) होने के बाद अब जदयू ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर पार्टी की ओर से 26 सीटों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस मामले पर लोजपा(आर) के प्रवक्ता चंदन सिंह ने (LJP Spokesperson Chandan Singh Attack JDU) जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले से ही कहते आ रहे हैं कि, जदयू का यूपी में कोई जनाधार नहीं है. जिस वजह से बीजेपी उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में भाव नहीं देगी.
ये भी पढ़ें-यूपी में योगी Vs नीतीश : जेडीयू-बीजेपी में नहीं बनी बात, अब योगी के खिलाफ प्रचार करेंगे CM नीतीश
वहीं, चंदन सिंह ने बताया कि, लोजपा (आर) भी उत्तर प्रदेश चुनाव में अकेले उतरने जा रही है और जदयू को लोजपा उत्तर प्रदेश में भी बिहार के जैसे ही धूल चटाने का काम करेगी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, नीतीश कुमार हमेशा बीजेपी को ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं, संसद में बीजेपी के कई बिल का जदयू सांसदों ने विरोध करने का काम किया है.