पटना: बिहार की सियासत के लिए आज का दिन खास है. एलजेपी (LJP) में तख्ता पलट करने और संसदीय दल का नेता बनने के बाद पशुपति कुमार पारस ( Pashupati Kumar Paras) ने दिल्ली में कार्यसमिति के कुछ सदस्यों के साथ बैठक की. उधर चिराग पासवान ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई और सभी बागी पांच सांसदों को पार्टी से निकाल दिया. पार्टी विरोधी कार्य को लेकर यह कार्रवाई की गयी.
Live Update...
- पटना के लोजपा कार्यालय के बाहर चिराग के समर्थकों का हंगामा.
- संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस के विरोध में 20 से 25 की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी.
- चिराग पासवान ने ट्विट करते हुए चाचा पशुपति पारस पर निशाना साधा, साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई.
- इधर, पशुपति गुट ने एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष चुना
- पांच दिन के भीतर होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
- सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में होगी मीटिंग
- सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
- नये अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में होगी
- पशुपति पारस आज शाम में दिल्ली में लोजपा कार्यसमिति के सदस्यों, बागी सांसदों के साथ बैठक करेंगे.
- संसदीय दल का नेता बनाने के बाद अब उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही है. आज की बैठक में उसपर ही मंथन होगा.
- राष्ट्रीय कार्यकारिणी पटना में 2-3 दिन में होगी. जिसमें बिहार व राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहेंगे.
- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होने वाली बैठक की रुप रेखा आज कार्यसमिति की बैठक में तय होगी.
- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ही पशुपति पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जायेगा.
- लोजपा पार्टी के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का अधिकार है.
- आज की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज भान सिंह भी रहेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का ऐलान आज की बैठक में वह कर सकते हैं
खबर ये भी है कि एलजेपी की तरफ से दो-तीन दिन में पटना में ही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी. इस मीटिंग में पार्टी के सभी राष्ट्रीय और बिहार के पदाधिकारियों समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी ( LJP national executive ) के सदस्यों को बुलाया जाएगा. इस अहम बैठक में चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) की जगह पशुपति पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा. उसके बाद पशुपति पारस चुनाव आयोग ( Election Commission ) का भी रुख करेंगे.
यह भी पढ़ें-पटना के LJP कार्यालय का बदला बोर्ड, चिराग के चाचा पशुपति पारस को दिखाया गया पार्टी अध्यक्ष
लोजपा संसदीय दल के नए नेता पशुपति पारस
इससे पहले सोमवार को एलजेपी से बगावत करने वाले पशुपति पारस को सर्वसम्मति से लोकसभा में पार्टी संसदीय दल का नेता ( Leader of the Party Parliamentary In Loksabha ) चुना गया. बता दें कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस समेत पांच सांसदों ने पार्टी से बगावत कर दी है. एलजेपी के बागी पांचों सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी मिले.
ये भी पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष ने पशुपति पारस को दी LJP संसदीय दल के नेता की मान्यता
पार्टी तोड़ी नहीं बल्कि बचाई है : पारस
एलजेपी में बगावत के बाद पशुपति कुमार पारस ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमारी पार्टी में 6 सांसद हैं. 5 सांसदों की इच्छा थी कि पार्टी का अस्तित्व खत्म हो रहा है, ऐसे में नेतृत्व को परिवर्तित किया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम तीनों भाइयों में बहुत बनती थी लेकिन राम विलास के निधन के बाद मैं अकेला महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमने पार्टी तोड़ी नहीं बल्कि बचाई है.
ये भी पढ़ें- उठ गया परदा! नीतीश के करीबी ललन सिंह ने वीणा देवी के आवास पर LJP के सभी बागी सांसदों से की मुलाकात
सोमवार को क्या-क्या हुआ था...
- वीणा देवी से JDU सांसद ललन सिंह ने की मुलाकात.
- वीणा देवी के आवास पर दोनों के बीच हुई बातचीत.
- एलजेपी संसदीय दल के नेता चुने गए पशुपति पारस.
- एलजेपी के पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा था पत्र.
- चाचा पशुपति पारस के घर से निकले चिराग पासवान.
- करीब 25 मिनट इंतजार करने के बाद घर में हुए दाखिल.
- खुद गाड़ी चलाकर पशुपति पारस के घर पहुंचे चिराग.
- बताया गया कि घर पर नहीं हैं पशुपति पारस.
- काफी देर कैंपस में ही गाड़ी में बैठे रहे चिराग पासवान.
- 15 मिनट तक नहीं खोला गया गेट.
- चाचा पशुपति पारस के घर पहुंचे चिराग पासवान.
कौन हैं LJP के वो पांचों सांसद?
बागी गुट ने, रामविलास पासवान के भाई और चिराग के चाचा पशुपति पारस लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता बनाने का फैसला किया है. इस संबंध में पांचों सांसदों ने लोक सभा के स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र भी भेज दिया है. पत्र के माध्यम से ओम बिड़ला से मांग की है कि उन्हें एलजेपी से अलग मान्यता दी जाए. और आखिरकार लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस, चौधरी महबूब अली कैसर, वीणा सिंह, चंदन सिंह और प्रिंस राज की चिराग से राहें जुदा हो गयी हैं. जानिए कौन हैं ये पांचों सांसद?
कौन हैं पशुपति कुमार पारस?
पशुपति कुमार पारस अलौली से पांच बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने जेएनपी उम्मीदवार के रूप में 1977 में अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता. तब से वे एलकेडी, जेपी और एलजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते रहे हैं. उन्होंने बिहार सरकार में पशु और मछली संसाधन विभाग के मंत्री के रूप में कार्य किया. हाजीपुर से 2019 का संसदीय चुनाव जीता और संसद के सदस्य बने. इसके अलावा, वे लोक जनशक्ति पार्टी की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.