पटना: बिहार की राजनीति में हर रोज फेरबदल देखने को मिल रहा है. लोजपा से अलग हुए लोजपा सेक्युलर ने विधान सभा चुनाव में 135 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा ने बताया कि सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि कार्यसमिति के बैठक में सर्व सम्मती से फैसला हुआ कि हम सब मिलकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी सेक्युलर 135 सीटों पर लड़ेगी चुनाव - पार्टी में कार्यकर्तओं को ही टिकट दिया जाएगा
लोजपा से अलग हुए लोजपा सेक्युलर ने 135 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सत्यानन्द शर्मा ने कहा पार्टी को संगठन की दृष्टी से सभी जिलों को मजबूत किया जाएगा,आगे उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है.
135 सीटों पर चुनाव लड़ेगें
सत्यानन्द शर्मा ने कहा है कि उनकि पार्टी विधान सभा चुनाव में 135 सीटों पर चुनाव लेड़ेगी. कार्यसमिति के बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सत्यानंद शर्मा ने कहा कि हमलोग 135सीट पर विधान सभा चुनाव लड़ने के तैयारी में है. उन्होंने बताया कि पार्टी को संगठन की दृष्टी से सभी जिलों को मजबूत किया जाएगा. सद्स्यता अभियान में ग्राम सभा को प्रथम इकाई बनाकर काम किया जा रहा है.
कार्यकर्तओं को ही मिलेगा टिकट
सत्यानन्द शर्मा ने रामविलास पासवान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारी पार्टी में टिकट उपर से नही निचे से तय होगा. बाहरी लोगों को टिकट नहीं बेचा जाएगा. पार्टी में कार्यकर्तओं को ही टिकट दिया जाएगा. उन्होंने इस संस्कृती को समाप्त करने कि बात कही, और कहा कि हमारी पार्टी में परिवाद के लिए कोई जगह नही है.
बता दे कि सत्यानन्द शर्मा लोजपा से टिकट नही मिलने के कारण लोजपा से अलग होने का फैसला किया था. बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिना किसी बड़े नाम और बिना पार्टी विस्तार के लोजपा सेकुलर चुनाव में क्या गुल खिलाती है.135 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार यह पार्टी बिहार राजनिती में सियासी भूचाल मचाती है, या सिर्फ वोट कटवा पार्टी बन कर रह जाती है.