पटना: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Elections) होना है. हालांकि इस चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा अभी नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव होगा. इसकी तैयारी सभी पार्टियों द्वारा की जा रही है. राजद-जदयू-भाजपा सहित कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) ने भी अकेले मैदान में उतरने का निर्णय लिया है लेकिन अब तक उसके उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. खबरें यह भी आ रही हैं कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 24 सीटों पर उम्मीदवार मिलना मुश्किल (LJP Ramvilas facing difficulty in finding candidates) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Elections: RJD उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में महेश्वर सिंह, बढ़ी मुश्किलें
लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में लोजपा कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि कितने सीटों पर पार्टी लड़ेगी, यह अभी तय नहीं हुआ है. उनका कहना है कि निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. लोजपा रामविलास के पास मजबूत उम्मीदवार हैं जो पार्टी को जीत दिलायेंगे. समय आने पर लोजपा रामविलास अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.
सवाल यह उठ रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव, उपचुनाव में लोजपा ने अकेले चुनाव लड़कर देख लिया है कि उसका हश्र क्या हुआ है. उसके बावजूद फिर से अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लोजपा ने लिया है. अकेले चुनाव लड़ने पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि पार्टी ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. गठबंधन की राजनीति वे करते हैं जिनकी जमीन कमजोर होती है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार, झारखंड और बंगाल में अकेले चुनाव लड़ चुकी है. फिलहाल 100 सीटों पर उत्तर प्रदेश में भी चुनाव लड़ रही है. लोक जनशक्ति पार्टी अकेले चलने में विश्वास रखती है.