पटना:बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के दिन चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) और पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (National Lok Janshakti Party) के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. दोनों अपने आपको दिवंगत रामविलास पासवान के आदर्श पर चलने वाली पार्टी बता रहे हैं. पारस गुट के सांसद प्रिंस राज ने कहा कि गरीबों, दलितों और वंचितों को आगे बढ़ाने के लिए अगर कोई पार्टी है तो वो राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी है. प्रिंस राज ने कहा कि पशुपति कुमार पारस की अगुवाई में पार्टी लगातार दलितों के कल्याण का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-अंबेडकर जयंती पर पशुपति पारस की CM से मांग- 'रामविलास पासवान को भारत रत्न दिलवाने का करें प्रयास'
प्रिंस राज का चिराग पासवान पर हमला: प्रिंस राज ने चिराग पासवान पर हमला किया (Prince Raj attacks Chirag Paswan) और साफ-साफ कहा कि ''समाज के निचले तबके के लिए कौन क्या कर रहा है यह सबको पता है. कुछ लोगों को चुनाव के समय में बहुत कुछ याद आने लगता है और जिस तरह की बयानबाजी चिराग पासवान कर रहे हैं, चुनाव आते-आते वो सभी के पैर छूने को तैयार हो जाएंगे और माफी भी मांगेंगे.''