बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश से मिले LJP सांसद चंदन सिंह, JDU बोली- मिल गया चिराग को जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से ही सीएम नीतीश कुमार की नजर दूसरे दल के नेताओं पर है. नीतीश कुमार बीएसपी के एक मात्र विधायक को अपनी पार्टी में शामिल करा चुके हैं.

nitish kumar
nitish kumar

By

Published : Feb 15, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 11:20 AM IST

पटना:बिहार की सियासत से इस वक्त बड़ी खबर मिल रही है. जानकारी के अनुसार, नवादा से एलजेपी सांसद चंदन सिंह ने सीएम नीतीश से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. एलजेपी सांसद के मुख्यमंत्री से मुलाकात पर जेडीयू ने चिराग पासवान पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना जांच घोटाला: संजय जायसवाल ने आंकड़ों के खेल को बताया मानवीय भूल

जेडीयू का कहना है कि कल तक बिहार में विकास नहीं होने की बात करने वालों के लिए यह तमाचा है. बताया जा रहा है कि चंदन सिंह ने सीएम नीतीश से अपने क्षेत्र के विकास को लेकर मिले हैं, हालांकि इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

एलजेपी सांसद की मुलाकात से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से ही सीएम नीतीश कुमार की नजर लगातार दूसरे दल के नेताओं पर है. नीतीश कुमार बीएसपी के एक मात्र विधायक को अपनी पार्टी में शामिल करा चुके हैं. बताया जा रहा है कि अब उनकी नजर एलजेपी के नेताओं पर है. खबर ये भी है कि एलजेपी के बाहुबली नेता सूरजभान सिंह पहले ही नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं अब उनके भाई और सांसद चंदन सिंह नीतीश कुमार से मुलाकात की है और इसको लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.

देखें वीडियो

'एलजेपी सांसद चंदन सिंह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात उन लोगों के लिए तमाचा है जो बिहार में विकास नहीं होने की बात करते हैं. असल में चिराग पासवान लगातार बिहार में विकास नहीं होने को लेकर बयान देते रहे हैं और नीतीश कुमार पर हमला भी करते रहे हैं लेकिन अब उनके सांसद ही मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं'- राजीव रंजन, जेडीयू प्रवक्ता

यह भी पढ़ें: अपने खेमे वाले मंत्रालय के बचाव में उतरी बीजेपी, कोरोना टेस्टिंग में घोटाले को बताया मानवीय भूल !

जारी है दलबदल की सियासत
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले भी नेताओं ने दलबदल बड़े पैमाने पर किया और अब चुनाव के बाद भी दलबदल की सियासत जारी है. नीतीश कुमार की नजर एलजेपी और कांग्रेस पर है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की नजर AIMIM के विधायकों पर भी है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details