पटना:बिहार बीजेपी ( Bihar BJP ) के अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान पर एलजेपी प्रवक्ता चंदन सिंह ने पलटवार किया है. चंदन सिंह ने कहा कि आज एलजेपी की वजह से ही बिहार की सबसे बड़ी पार्टी BJP बन पाई है. एलजेपी प्रवक्ता ने संजय जायसवाल ( Sanjay Jaiswal) को परिस्थितियों का प्रदेश अध्यक्ष बताया है.
उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम नहीं है कि चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) का क्या जनाधार है. वह अपने केंद्रीय नेतृत्व से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. चंदन सिंह ने कहा कि आज BJP अगर बड़े भाई की भूमिका में है तो वह सिर्फ और सिर्फ चिराग पासवान की देन है.
एलजेपी प्रवक्ता चंदन सिंह ये भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष का तेजस्वी और चिराग पर एक साथ निशाना, बोले- ये लोग पिता के दम पर कर रहे राजनीति
दरसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल दो दिन पहले हाजीपुर में कहा था कि चिराग हों या तेजस्वी ( Tejashwi Yadav ), दोनों में कोई क्वालिटी नहीं है. दोनों पिता के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. चिराग और तेजस्वी, दोनों विरासत ढोने वाले नेता से ज्यादा और कुछ भी नहीं हैं.
चंदन सिंह ने संजय जायसवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में बीजेपी ने कुछ भी हासिल नहीं कर पाई है. यहां तक कि 74 सीट जीतने के बाद भी आपकी वजह से बीजेपी जेडीयू की पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गई है.
ये भी पढ़ें -आशीर्वाद यात्रा के दौरान नवगछिया में बोले चिराग- गठबंधन का फैसला चुनाव के समय, अभी संगठन पर काम
चंदन सिंह ने कहा कि चिराग पासवान के कुर्बानी के वजह से ही आज बीजेपी को 74 सीट पर जीत हासिल कर पाई है, उसका भी आप नेतृत्व नहीं संभाल पा रहे हैं. चिराग पासवान पर उंगली उठाने से पहले संजय जायसवाल को 10 बार सोचना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) चिराग पासवान की सराहना कर चुके हैं.