पटना:आईजीआईएमएस (IGIMS) में सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट (Surgical Gastroenterology and Liver Transplant) के ओपीडी का शनिवार को शुभारंभ किया गया. इस मौके पर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल, डॉ. साकेत कुमार समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे. डॉक्टर मनीष मंडल ने जानकारी दी कि कई मरीज अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट के लिए विभिन्न विभागों में भटकते रहते हैं. लिवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में प्रदेश में आईजीआईएमएस का बड़ा नाम है. लिवर ट्रांसप्लांट के लिए आने वाले मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: वायरल फीवर: अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, PHC में बच्चों के लिए ऑक्सीजन युक्त 5 बेड की व्यवस्था करने का निर्देश
उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के आंकड़ों को देखें तो 10 वर्ष पिछले वित्तीय वर्ष में लिवर प्रत्यारोपण के लिए पंजीकृत कराए गए जिसमें ब्रेन डेथ मरीज से लिवर लेकर लिवर प्रत्यारोपण कराना चाह रहे थे. इस साल अप्रैल से अब तक 5 लोग इसके लिए पंजीकृत हुए हैं. डॉक्टर मनीष मंडल ने कहा कि आईजीआईएमएस के आंकड़ों को देखें तो लगभग एक सौ से अधिक मरीजों को लिवर प्रत्यारोपण की जरूरत होती है. जब उन्हें पता चलता है कि संस्थान में लगभग 10 लाख रुपये में तथा बिहार के बाहर लगभग 20 से 25 लाख रुपए में लिवर ट्रांसप्लांट हो पाएगा तो पैसे की कमी के वजह से मरीज इलाज छोड़ देते हैं.