पटना: पूरे देश में लॉकडाउन को हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों के जिलों को रेड जोन,ऑरेंज जॉन और ग्रीन जोन में बांटा है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने निर्देश भी जारी किए हैं. जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है उसे रेड जोन में रखा गया है. वहीं, बिहार में 5 जिले रेड जोन में हैं.
जिन जिलों में मरीजों की संख्या कम है या पिछले 1 हफ्ते से एक भी मरीज नहीं मिले हैं उसे ऑरेंज जोन में रखा गया है. वहीं, ग्रीन जोन में वैसे जिले हैं जहां एक भी मरीज नहीं है या फिर सारे मरीज ठीक हो चुके हैं.