पटना:बिहार मेंपूर्ण शराबबंदी(Complete Liquor Ban in Bihar) है.पुलिस शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके बाद भी शराब पीने वालों और बेचने वालों की कमी नहीं है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर कदमकुआं थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 76 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी यादव- 'बिहार में होने जा रही है जातिगत जनगणना'
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और इसको प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 नवंबर को एक बार फिर से शराबबंदी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समीक्षा बैठक की थी. उसके बाद से लगातार मद्य निषेध विभाग और उत्पाद विभाग की टीम के साथ-साथ पटना पुलिस की टीम भी शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की कवायद में जुटी हुई है.
इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र से उत्पाद और मद्य निषेध विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान चाय दुकान की आड़ में अवैध शराब का धंधा कर रहे एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कारोबारी के पास से 76 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब की खेप बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें-विधानसभा में गाड़ी रोकने पर भड़के मंत्री जीवेश मिश्रा, कहा- 'DM-SP बड़ा या मंत्री, तय करे सरकार'