पटना:बिहार में शराबबंदी (liquor ban in bihar) को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कोशिश कर रहे हैं. पुलिस भी काफी एक्टिव हो गयी है लेकिन बीच-बीच में कुछ घटनाएं होती हैं जो सरकार की पोल खोल देती हैं. उसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो जाता है.
ये भी पढ़ें:जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं
अब बिहार विधानसभा परिसर से शराब की बोतलें (Liquor bottles found in Bihar assembly premises) मिली हैं. इसके बाद प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा (Tejashwi demands resignation from Nitish) हैं.
मंगलवार को विधानसभा परिसर से शराब की खाली बोतलें मिलीं. इसके बाद इसकी भनक मीडिया को लग गयी. वहां पर राजद के तमाम नेता भी पहुंच गए. यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे.
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on liquor ban in bihar) ने कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी पूरी तरह फेल है. पुलिस की मिलीभगत से बिहार में शराब का कारोबार (liquor business in bihar) चल रहा है. नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि बिहार विधानसभा में जहां वह बैठे हैं, वहां शराब की बोतलें कैसे पहुंचीं. नीतीश कुमार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP