पटनाः बिहार में बारिश के बीच वज्रपात से 5 लोगों की मौत (Five Killed In Lightning Strike In Bihar) हो गई. ये घटानाएं राज्य के अलग-अगल जिले की है. भोजपुर जिले में वज्रपात के दौरान आरा में मोबाइल रखना दो भाइयों के लिए आज काल बन गया, जहां पैंट की जेब मे रखे मोबाइल पर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सिवान में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरहनी गांव में धान की रोपाई के दौरान एक युवती वज्रपात के दौरान मौत हो गई. गोपालगंज में भी आकाशीय बिजली गिरने के एक महिला सहित दो लोगों की हुई मौत हो गई.
पढ़ें-बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक
आरा में चचेरे भाई की मौतःआरा में वज्रपात से दो भाइयों की मौत का मामला आरा शहर के रघुटोला के बधार की है. जहां आज सुबह से हो रही भीषण बारिश के बीच दोनों पर ठनका उस समय गिरा जब दोनों खेत की मेढ़ बांध रहे थे. तभी तेज गर्जन के साथ आसमान से आकाशीय बिजली अचानक गिर गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली उनकी ओर से आनन-फानन में दोनों लोगों को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान 18 वर्षीय अभय कुमार और 28 वर्षीय महिलाल के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं. घटना के बाद से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.