पटना: पटना में एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में पटना व्यवहार न्यायालय (Patna Civil Court) ने अभियुक्त ड्राइवर को आजीवन कारावास (Life imprisonment for rape accused in Patna) की सजा सुनाई है. अदालत ने अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा अदालत ने पटना के जिलाधिकारी और पटना जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को बिहार सरकार से पीड़ित परिवार को 6 लाख रुपये मुआवजा दिलाने का भी आदेश निर्गत किया है. इस मामले का अभियुक्त अजय पांडेय पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के सादिकपुर श्रीनगर का निवासी है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है. पाटलिपुत्र थाना में कांड संख्या 221 /2018 दर्ज है. 2018 की तारीख 17 मई की घटना है. अभियुक्त अजय पांडेय प्रोफेसर का चालक था. उसने काम से निकलने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया था. पटना व्यवहार न्यायालय के स्पेशल पीपी सुरेश चंद्र प्रसाद के अनुसार अजय पांडे पीड़िता के पिता के यहां कार चालक था. पीड़िता के पिता पेशे से प्रोफेसर हैं. उन्होंने किसी कारण से अभियुक्त को कुछ दिन पहले काम से हटा दिया था.
ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी को फांसी की सजा, पीड़िता को 10 लाख का मुआवजा